गौ वंश तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाईतीन आरोपी गिरफ्तार

गौ वंश तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई
तीन आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता-किसन सोनी
पिपरिया–गौ वंश की तस्करी रोकने एवं तस्करों को पकड़ने हेतू पुलिस अधीक्षक डॉ गुस्चरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित कुमार के द्वारा स्टेशन रोड थाना निरीक्षक गिरीश सनस के नेतृत्व मे थाना स्टेशन रोड पुलिस टीम गठित कर गौ वंश तस्करी करने वालो को पकडने पर लगाया गया.
उक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को गौरक्षा दल के कार्यकर्त्ताओ के साथ मिलकर ज्योति ढाबा पचमढ़ी रोड के पास तीन आरोपियो के कब्जे से 12 गौ वंश बछडे सुरक्षित बचाकर बारीआम गौशाला मे भेजे गये.
पुलिस द्वारा तीनो आरोपी गोकुल पिता जगराग सिंह परतेति 65साल ,समेर सिंह पिता बृजलाल परतेति 35साल, घीरन पिता सतनामी परतेति 22साल, सभी निवासी ग्राम धोबीवाडा थाना तामिया जिला छिंदवाड़ा के विरुद्ध स्टेशन रोड थाना मे अप.क्र.148/25 दर्ज कर विवेचना मे लिया गया.
इस कार्रवाई मे थाना निरीक्षक गिरीश सनस, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र ओनकर, प्रधान आरक्षक रविश वोहरे, साजिद अली,आरक्षक मनोज करोवे, प्रदीप यादव, दुर्गेश लोधी, प्रदीप सोनी,सतीश पाल,ईशिका दुबे,निधि तिनगुनिया का सहयोग रहा.

Author

Next Post

ठाकुर बाबा कॉलोनी में आसमान से गिरी रहस्यमयी वस्तु, मकान क्षतिग्रस्त – जनहानि नहीं

Sun Apr 27 , 2025
Post Views: 54 ठाकुर बाबा कॉलोनी में आसमान से गिरी रहस्यमयी वस्तु, मकान क्षतिग्रस्त – जनहानि नहीं पवन धाकड़ संवाददाता शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र की ठाकुर बाबा कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय निवासी मनोज सगर के मकान पर अचानक आसमान से भारी धातु जैसी […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!