राज्‍यपाल ने संभागायुक्‍त श्री कृष्‍ण गोपाल तिवारी को नर्मदापुरम संभाग में झंडा निधि में लक्ष्‍य से अधिक राशि जमा करने पर सम्‍मानित किया

राज्‍यपाल ने संभागायुक्‍त श्री कृष्‍ण गोपाल तिवारी को नर्मदापुरम संभाग में झंडा निधि में लक्ष्‍य से अधिक राशि जमा करने पर सम्‍मानित किया
संवाददाता-किसन सोनी
नर्मदापुरम—प्रदेश के राज्‍यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने झंडा निधि में लक्ष्‍य से अधिक राशि जमा करने पर नर्मदापुरम संभागायुक्‍त श्री कृष्‍ण गोपाल तिवारी को सम्‍मानित किया। बुधवार को राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में संभागायुक्‍त श्री कृष्‍ण गोपाल तिवारी को सम्‍मानित करते हुए राज्‍यपाल श्री पटेल ने कहा कि सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस पर जन सहयोग से नर्मदापुरम संभाग में लक्ष्‍य से अधिक राशि का संग्रहण हुआ है जो एक बहुत बडी उपलब्धि है। उन्‍होने ल्‍क्ष्‍य से अधिक सहयोग राशि का संग्रहण करने पर संभागायुक्‍त श्री कृष्‍ण गोपाल तिवारी के प्रयासों की सराहना की तथा सहयोग कर्ताओं का भी आभार माना।
      उल्‍लेखनीय है कि नर्मदापुरम संभाग के हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले को सशस्‍त्र सैनिकों के कल्‍याण के लिए सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस वर्ष 2023-2024 के लिए नर्मदापुरम जिले को 5 लाख 99 हजार 500 रूपये का लक्ष्‍य प्राप्‍त हुआ था। जिसके विरूद्ध नर्मदापुरम जिले में जन सहयोग से 06 लाख 08 हजार 482 रूपये का संग्रहण किया गया। वहीं हरदा जिले में 02 लाख 50 हजार 800 रूपये का लक्ष्‍य प्राप्‍त हुआ था, जिसके विरूद्ध 05 लाख 67 हजार 46 रूपये का संग्रहण किया गया तथा बैतूल जिले में 06 लाख 91 हजार 900 रूपये का लक्ष्‍य प्राप्‍त हुआ था जिसके विरूद्ध 06 लाख 98 हजार 231 रूपये का संग्रहण किया गया है।

Author

Next Post

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में केंडल लमार्च निकाल कर आतंकवाद का किया विरोध आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को दो मिनट मौन व्रत रखकर दी श्रद्धांजलि

Fri Apr 25 , 2025
Post Views: 77 पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में केंदलमार्च निकाल कर आतंकवाद का किया विरोध आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को दो मिनट मौन व्रत रखकर दी श्रद्धांजलि सुल्तानपुर में आज शाम 7 बजे बस स्टैंड चौराहे पर पहलगाम आंतकवादी हमलें के विरोध में शुक्रवार […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!