उपार्जन केंद्र पर सर्वेयर द्वारा गेहूं की गुणवत्ता जांच के लिए थैली में सुरक्षित रखा जा रहा है गेहूं का सेंपल

उपार्जन केंद्र पर सर्वेयर द्वारा गेहूं की गुणवत्ता जांच के लिए थैली में सुरक्षित रखा जा रहा है गेहूं का सेंपल

रायसेन, 22 अप्रैल 2025
कुछ समाचार पत्र में दिनांक 22 अप्रैल 2025 के अंक में समाचार प्रकाशित किया गया है कि गौहरगंज तहसील अंतर्गत उपार्जन केन्द्रों पर केन्द्र संचालक / वेयर हाउस संचालक द्वारा प्रत्येक किसान से 600 ग्राम गेंहूँ प्रति क्विंटल अधिक तौला जा रहा है। इस समाचार के संबंध में उपायुक्त सहकारिता रायसेन एवं जिला आपूर्ति अधिकारी रायसेन द्वारा तहसील गौहरगंज अंतर्गत निर्धारित गेंहूँ उपार्जन केन्द्र निहाल वेयरहाउस
औबेदुल्लागंज की जॉच नायब तहसीलदार गौहरगंज, ज्ञापन प्रस्तुतकर्ता श्री सुरजीत नागर उपाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला रायसेन सदस्य राहुल गौर एवं समिति प्रबंधक तथा वेयर हाउस संचालक की उपस्थिति में की गई । जांच के दौरान मौके पर पाया गया कि केन्द्र पर नियुक्त सर्वेयर के द्वारा प्रति ट्राली 1 से 1.5 किलोग्राम गेंहूँ सेम्पल जाँच हेतु लिया जाता है जो कि थैलियों में रखा जाता है। उपस्थित पंचगणों के समक्ष सेम्पल लिये गये थैलियों का वजन किया गया जिसमें औसतन गेंहूँ की मात्रा
प्रति ट्राली 1.050 किलोग्राम से 1.700 किलोग्राम पाई गई । सेम्पल जॉच के अतिरिक्त केन्द्र पर किसानों से किसी भी प्रकार से अतिरिक्त गेंहूँ नहीं लिया जा रहा है इसकी पुष्टि उपस्थित पंचगणों कृषकों एवं किसान मजदूर महासंघ के उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा की गई । ज्ञापन प्रस्तुतकर्ता श्री सुरजीत नागर उपाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला रायसेन द्वारा अवगत कराया गया कि भविष्य में किसानों से अधिक तौल न हो इस हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार कुछ समाचार पत्र में दिनांक 22 अप्रैल 2025 के अंक में प्रकाशित समाचार कि उर्पाजन केन्द्रों पर किसानों से 3-4 किलोग्राम गेंहूँ अधिक लिया जा रहा है, भ्रामक है।

Author

Next Post

बैरसिया से भोपाल तक फैला कुत्तों का आतंक

Tue Apr 22 , 2025
Post Views: 130 सिविल अस्पताल में बड़ा हादसा टला — 3 साल के मासूम पर किया हमला!आवारा कुत्तों का झुंड अचानक अस्पताल परिसर में घुस आया और मासूम बच्चे को घेर लिया। शुक्र है स्थानीय लोगों की सतर्कता ने जान बचा ली, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। एक […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!