कलेक्टर सोनिया मीना ने किया खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण

: कलेक्टर सोनिया मीना ने किया खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण

उपार्जन के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी पाए जाने पर उपार्जन केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी करने के लिए निर्देश
संवाददाता-किसन सोनी
माखननगर –जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से जारी है। नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को जिले के माखन नगर एवं नर्मदापुरम स्थित उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक, स्व सहायता समूह, तथा उपार्जन संबंधित अधिकारियों से अब तक हुई स्लॉट बुकिंग के विरुद्ध की गई खरीदी, परिवहन, हैंडलिंग की जानकारी ली। उन्होंने वेयरहाउस का बारीकी से अवलोकन कर खरीदी गई उपज की स्टेकिंग भी देखी। उन्होंने खरीदी केंद्रों पर लगी ट्रैक्टर ट्रालियों की कतार के संबंध में भी अधिकारियों एवं समिति प्रबंधक से जानकारी ली।
: उन्होंने उपार्जन संबंधी अधिकारियों, समिति प्रबंधक एवं वेयरहाउस संचालकों को निर्देशित किया कि खरीदी केंद्र पर आवश्यक संसाधनों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तेजी से खरीदी संपन्न कराएं। खरीदी गई उपज की व्यवस्थित स्टेगिंग करें। सुचारू रूप से परिवहन कराएं। किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई परेशानी ना हो। निर्धारित स्लॉट के अनुसार तय समय सीमा में खरीदी की जाएं। केंद्रो पर वाहनों की कतारे न लगें। उन्होंने किसानों का समय पर भुगतान किए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने केंद्र पर मौजूद किसानों से चर्चा कर गेहूं खरीदी की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने जानकारी ली कि किसानों को उपज बेचने में कोई परेशानी तो नहीं आई। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थित रूप से माल का भंडारण ना किया जाए।

      निरीक्षण के दौरान एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी,  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू सहित अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author

Next Post

जिले में 30 जून तक निजी नलकूप/हैण्डपम्प खनन पर प्रतिबंध

Tue Apr 22 , 2025
Post Views: 52 जिले में 30 जून तक निजी नलकूप/हैण्डपम्प खनन पर प्रतिबंध रायसेन, 22 अप्रैल 2025जिले में पेयजल एवं घरेलू प्रयोजनों के लिए आमजन को जल प्रदायगी बनाए रखने तथा जल वितरण सुनिश्चित कराने हेतु कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण रायसेन जिले को 30 […]

You May Like

error: Content is protected !!