एसडीएम अनिल जैन ने किया करनपुर के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

एसडीएम अनिल जैन ने किया करनपुर के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
संवाददाता-किसन सोनी
सोहागपुर— कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में रबी उपार्जन कार्य सतत रूप से जारी है। कलेक्टर द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उपार्जन कार्य में पारदर्शिता एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
इसी क्रम में सोहागपुर तहसील में चल रही गेहूं उपार्जन प्रक्रिया के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर श्री अनिल जैन द्वारा ग्राम करनपुर स्थित रघुवंशी वेयरहाउस एवं मधुबन वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया।: निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री जैन ने उपार्जित गेहूं की गुणवत्ता, तौल प्रक्रिया, उपार्जन के पश्चात परिवहन एवं भंडारण व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों को दिए।

एसडीएम श्री जैन ने यह भी सुनिश्चित किया कि केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं नियमानुसार संचालित हों तथा किसानों से समय पर फसल उपार्जन कर नियमानुसार भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाए।

Author

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!