राहुल मध्यप्रदेश की हैंडबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे

राहुल मध्यप्रदेश की हैंडबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे
पिपरिया —मध्यप्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 47वी जूनियर राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता अशोकनगर (गुना) मे हैंडबाल क्लब पिपरिया टीम ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता मे श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे खेल प्रदर्शन कर आधार पर पिपरिया टीम के खिलाड़ी राहुल अहिरवार का चयन राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ। कोच राशिद शाह ने बताया कि दिनाँक 20/04/2025 से 24/04/2025 तक आयोजित होने वाली 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबाल प्रतियोगिता अम्बेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) मे राहुल मध्यप्रदेश की हैंडबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शास. कन्या उ. मा. विद्यालय प्राचार्य श्री अरविंद रघुवंशी, विकासखंड क्रीडा अधिकारी श्री अरविंद कुमार शर्मा, खेल शिक्षक नरेंद्र मालवी, निशा मालवी, सौरभ कहार, नारायण कहार कपिल मेहरा प्रीतम पुर्विया सचिन पुर्विया हिमांशु त्रिवेदी तथा हैंडबाल क्लब पिपरिया के खिलाडी़ आशीष, आयुष, विकास अमित निखिल ने राहुल को उनके बेहतर प्रदर्शन और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Author

Next Post

एसडीएम अनिल जैन ने किया करनपुर के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

Fri Apr 18 , 2025
Post Views: 27 एसडीएम अनिल जैन ने किया करनपुर के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षणसंवाददाता-किसन सोनीसोहागपुर— कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में रबी उपार्जन कार्य सतत रूप से जारी है। कलेक्टर द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उपार्जन कार्य […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!