राहुल मध्यप्रदेश की हैंडबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे
पिपरिया —मध्यप्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 47वी जूनियर राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता अशोकनगर (गुना) मे हैंडबाल क्लब पिपरिया टीम ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता मे श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे खेल प्रदर्शन कर आधार पर पिपरिया टीम के खिलाड़ी राहुल अहिरवार का चयन राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ। कोच राशिद शाह ने बताया कि दिनाँक 20/04/2025 से 24/04/2025 तक आयोजित होने वाली 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबाल प्रतियोगिता अम्बेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) मे राहुल मध्यप्रदेश की हैंडबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शास. कन्या उ. मा. विद्यालय प्राचार्य श्री अरविंद रघुवंशी, विकासखंड क्रीडा अधिकारी श्री अरविंद कुमार शर्मा, खेल शिक्षक नरेंद्र मालवी, निशा मालवी, सौरभ कहार, नारायण कहार कपिल मेहरा प्रीतम पुर्विया सचिन पुर्विया हिमांशु त्रिवेदी तथा हैंडबाल क्लब पिपरिया के खिलाडी़ आशीष, आयुष, विकास अमित निखिल ने राहुल को उनके बेहतर प्रदर्शन और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।