सिंधी केम्प बाड़ी में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध मदिरा एवं लाहन जप्त

“सिंधी केम्प बाड़ी में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध मदिरा एवं लाहन जप्त “
दिनाँक 31/05/2024 को कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे ,पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पांडेय जिला रायसेन के निर्देशानुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंडल औबेदुल्ला गंज सरिता चंदेल एवं नगर निरीक्षक बाड़ी श्री कपिल गुप्ता के नेतृत्व में सूचना के आधार पर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बरेली राजेश विश्वकर्मा द्वारा जिला आबकारी बल एवं पुलिस थाना बाड़ी एवं सुल्तानपुर के बल के सहयोग से तड़के सिंधी केम्प बाड़ी पहुँच अवैध मदिरा के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें संजना बाई रायसिख, प्रीतो बाई रायसिख एवं हंसो बाई रायसिख को उनके मकानों से पकड़ा जाकर तीनो से 25 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई, वही सिंधी केम्प के पीछे बारना नदी किनारे एवं नर्सरी के पीछे दो स्थानों पर संचालित अवैध शराब निर्माण के दो अड्डे नष्ट कर वहाँ से एक स्थान से प्लास्टिक एवं लोहे के ड्रमों में भरा 5500 किलोग्राम गुड़ मिश्रित महुआ लाहन एवं 20 लीटर तैयार शुदा अवैध शराब जप्त की तथा दूसरे स्थान से 3400 किलो ग्राम गुड़ मिश्रित महुआ लाहन एवं 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी l आज की कार्यवाही में कुल 8900 किलो ग्राम गुड़ मिश्रित महुआ लाहन एवं 65 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गयी l लाहन को सेम्पल लेकर मौके पर मय ड्रमों के नष्ट किया तथा शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस एवं आबकारी लिया गया l आज की कार्यवाही कुल 05प्रकरण कायम किये गए जिसमे 04 प्रकरण आबकारी विभाग एवं 01प्रकरण पुलिस द्वारा कायम किया गया , दो प्रकरणों में आरोपी अज्ञात है जिनकी तलाश जारी है l
उक्त जप्त शराब एवं सामग्री का अनुमानित बाज़ार मूल्य रुपये 903000/- आंकलित किया गया l उक्त कार्यवाही में आबकारी बल के उप निरीक्षक श्री शरद मिश्रा, विवेक सक्सेना, रविन्द्र अहिरवार, सुनील मीना एवं स्टाफ तथा पुलिस बल की महिला उप निरीक्षक पद्मा वरकड़े थाना बाड़ी सहायक उप निरीक्षक श्री अनंत राम लोधी, मोहन यादव एवं स्टाफ, सुल्तानपुर थाना के सहायक उप निरीक्षक श्री महेश अग्निहोत्री एवं स्टाफ सहित आबकारी एवं नगर सैनिकों के बल का सराहनीय सहयोग रहा l

Author

Next Post

प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोने की तस्करी कर रही एयर होस्टेस गिरफ्तार

Fri May 31 , 2024
Post Views: 1,438 प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोने की तस्करी कर रही एयर होस्टेस गिरफ्तार कुन्नूर : कोलकाता से एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू मेंबर को प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मस्कट से कन्नूर आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर […]

You May Like

error: Content is protected !!