तालाब गहरीकरण कर जल संवर्धन की दिशा में उठाया महत्वपूर्ण कदम

तालाब गहरीकरण कर जल संवर्धन की दिशा में उठाया महत्वपूर्ण कदम
विधायक विजयपाल सिंह ने तालाब गहरीकरण कार्य में किया श्रमदान
संवाददाता-किसन सोनी
माखननगर— जनपद पंचायत माखननगर की ग्राम पंचायत आचलखेड़ा में जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह उपस्थित रहे।
विधायक श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों के साथ मिलकर श्रमदान किया और मानव श्रृंखला बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया। तालाब के गहरीकरण से वर्षा काल में अधिक जल संचयन संभव हो सकेगा, जिससे न केवल सिंचाई की सुविधा बेहतर होगी बल्कि भूमिगत जल स्तर में भी वृद्धि होगी। विधायक श्री विजयपाल सिंह ने इस अवसर पर ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए कहा कि “जल ही जीवन है और इसके संरक्षण के लिए हमें सामूहिक रूप से आगे आना होगा।” उन्होंने ग्राम वासियों को अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।