डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दिलाई जल संरक्षण की शपथ

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दिलाई जल संरक्षण की शपथ

संवाददाता-किसन सोनीपिपरिया–

 मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में चयनित आदर्श ग्राम बनवारी विकासखण्ड पिपरिया में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रकृति एवं जल संवर्धन को समर्पित 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल चौपाल का आयोजन किया गया।  सर्वप्रथम बाबा आंबेडकर की पुण्य स्मरण कर उनकी जन्म जयंती मनाई गई। तदोपरांत ग्रामीणों ने जल संवर्धन एवं जल संरचनाओं का पुनरुद्धार करने के अभियान को वृहद रूप से संचालित करने की शपथ ली। इस अवसर पर ग्रामीणों को विकासखण्ड समन्वयक श्री दयाशंकर उमरे एवं जिला पंचायत सदस्य श्री ब्रजकिशोर पठारिया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बनवारी एवं मंजू महिला शिक्षा एवं कल्याण समिति प्रतिनिधि श्री बृजेश कुमार प्रजापति ने समुदाय को निकट भविष्य में आने वाले संभावित जल संकट, जल की उपलब्धता एवं उनके समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी, इसके साथ ही सभी ग्रामीणजनों से गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में रोकने, जल संरक्षण एवं संवर्धन का आवाहन किया।इस मौके पर मेंटर श्री देवेंद्र पटेल, रोज़गार सहायक श्री बृजेश प्रजापति एवं ग्रामीणजन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Author

Next Post

दुकान बंद शटर के नीचे से बिक रही शराब

Tue Apr 15 , 2025
Post Views: 37 ब्रेकिंग भोपाल भोपाल असलम खान ब्यूरो चीफ चांदबढ़ विजय नगर शराब की दुकान से 24 घंटे शराब खरीदी जा सकती है,दुकान बंद होने के बाद शटर के नीचे से शराब खरीदता हुआ शराबी दुकानदार को आबकारी विभाग का नहीं है डर,खुलेआम बेची जा रही है शराब शराब […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!