झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देशानुसार आम लोगो पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन शुरू किया गया

अकरम रजा स्टेड ब्यूरो चीफ धनबाद झारखंड

धनबाद : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देशानुसार आम लोगों की समस्याओं से रूबरू होने और उसका समाधान निकालने के लिए पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। विगत 3 शिविरों में मिली अपार सफलता के बाद पुनः 16 अप्रैल को इसके चौथे चरण का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चौथे चरण के इस विशेष अभियान के तहत 16 अप्रैल बुधवार को धनबाद के कुल छह स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निरसा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र के लिए शिविर नगर भवन चिरकुंडा में लगेगा। बाघमारा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना का शिविर बी०जी०एम मैरेज हॉल राजगंज में आयोजित होगा। सिंदरी पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना के लिए शिविर का आयोजन टाटा कम्युनिटी हॉल जामाडोबा में किया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था अंतर्गत सभी थाना के लिए कला भवन लूबी सर्कुलर रोड में शिविर लगेगा। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 अंतर्गत सभी थाना के लिए हरदेव धर्मशाला गोविंदपुर में शिविर आयोजित होगा। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 अंतर्गत सभी थाना के लिए मॉडल स्कूल लथूरिया टुंडी में शिविर आयोजित की जाएगी।

वहीं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में शिकायतकर्ता की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), पारा लिगल वॉलेंटियर भी शिविर में उपस्थित रहेंगे।

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान 16 अप्रैल को शिविर में आने वाले नागरिकों द्वारा संबंधित शिकायतों को प्राप्त कर उक्त शिकायतों का पंजीकरण किया जाएगा । शिविर में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मामले का निस्तारण उसी वक़्त शिविर मे किया जाएगा ।

शिविर के दौरान जिन शिकायतों का निबटारा तत्काल संभव नहीं होगा, वैसे मामलों के निस्तारण के लिए एक समय सीमा निर्धारित करते हुए शिकायतकर्ता को सूचित किया जाएगा ।

पुलिस द्वारा बनाये जा रहे सर्वोत्तम पद्धतियों को इस कार्यक्रम के दौरान शिविर में प्रदर्शित किया जाएगा ताकि आम जनता को इसकी जानकारी दी जा सके। धनबाद मे रहने वाले नागरिक अपनी किसी भी तरह की शिकायत को अपने घर के नजदीक आयोजित होने जा रहे जन समस्या समाधान शिविर में जाकर दर्ज़ करा सकते हैँ।

Author

Next Post

जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक मर्यादित, नर्मदापुरम द्वारा अकृषि ऋण वितरण प्रारंभ

Tue Apr 15 , 2025
Post Views: 46 जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक मर्यादित, नर्मदापुरम द्वारा अकृषि ऋण वितरण प्रारंभसंवाददाता-किसन सोनीनर्मदापुरम– जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, नर्मदापुरम द्वारा विगत 15 वर्षों से अकृषि ऋणों का वितरण बन्द कर दिया गया था।कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक सुश्री सोनिया मीना के प्रयासों से बैंक द्वारा अकृषि ऋणों का वितरण […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!