निवाडी भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई।


निवाड़ी जिला मुख्यालय के समीप थाना सेदरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदूरसागर (गढ़ कुंडार) में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर सरपंच शैलू तिवारी ने ज्ञान, समर्पण और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहेब के विचारों को सभी ग्राम वासियों के सामने प्रस्तुत किया।
साथ ही सरपंच शैलू तिवारी ने कहा बाबा साहब का जीवन हमें संघर्ष करने,सीखने और समाज में समानता लाने की प्रेरणा देता है।
बाबा साहब के आदर्शों से हम सदैव आत्मविश्वास,समानता और जीवन में प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा लेकर हमें समाज में प्रेम भाव,राष्ट्र भक्ति का भाव,आपसी भाईचारा के साथ रहने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सेंदरी श्याम सिंह परिहार एवं स्टाफ ,उप सरपंच ओमप्रकाश केवट,सचिव राखी तिवारी,दिलीप तिवारी,सहायक सचिव अनुराग तिवारी,कामता कोरी,भोले अहिरवार,सीताराम अहिरवार, प्रदीप स्नेही,युवा साथी और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने बाबा साहब को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिला कर बाबा साहब को नमन किया।

Author

Next Post

10 वर्षों से हमलोग लड़ाई लड़ते आ रहे हैं एमपीएल प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतर आई है

Tue Apr 15 , 2025
Post Views: 50 10 वर्षों से हमलोग लड़ाई लड़ते आ रहे हैं एमपीएल प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतर आई है अब्दुल रजा स्टेड ब्यूरो चीफ धनबाद निरसा,एमपीएल प्रबंधन की मनमानी के विरोध में स्थानीय लोंगों ने अपनी मांगों के समर्थन में एमपीएल के मुख्य गेट को जाम कर धरना पर […]

You May Like

error: Content is protected !!