शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

: शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
संवाददाता-किसन सोनी
पिपरिया– गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
इस अवसर पर जल संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यार्थियों को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों ने जल संरक्षण एवं जल संरचनाओं के पुनरुद्धार हेतु इस अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक श्री दयाशंकर उमरे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “जल ही जीवन है और इसकी एक-एक बूंद की कीमत समझना आज की आवश्यकता है। जब तक हम सभी मिलकर प्रयास नहीं करेंगे, तब तक यह अभियान सफल नहीं हो पाएगा उन्होंने जल संकट की गंभीरता, जल की उपलब्धता और उसके संभावित समाधानों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी मेंटर्स, नवांकुर प्रतिनिधि, बी.एस.डब्ल्यू. एवं एम.एस.डब्ल्यू. के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जल संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना एवं समाज में जागरूकता फैलाना रहा।

Author

Next Post

मण्डी तौल में गड़बड़ी की शिकायत पर हुई कार्यवाहीदो फर्मो के क्रय विक्रय पर लगाया गया प्रतिबंध

Mon Apr 14 , 2025
Post Views: 44 : मण्डी तौल में गड़बड़ी की शिकायत पर हुई कार्यवाहीदो फर्मो के क्रय विक्रय पर लगाया गया प्रतिबंधसंवाददाता-किसन सोनीसोहागपुर/ सेमरी हरचंद—सेमरीहरचंद स्थित मण्डी परिसर में गत दिवस सायं 4:30 बजे कुछ कृषकों द्वारा मण्डी तौल में अनियमितता की मौखिक शिकायत की गई। शिकायत प्राप्त होते ही मण्डी […]

You May Like

error: Content is protected !!