कॉलोनी ऑर्गेनाइजरों का सरकार को अंगूठा ताक में रख रहे नियम कानून

कॉलोनी ऑर्गेनाइजरों का सरकार को अंगूठा ताक में रख रहे नियम कानून

रिपोर्ट राम चरण मैथिल

जिले में हो रहे बे खोप भ्रष्टाचार ऐसा ही एक मामला रायसेन जिले के तहसील सुल्तानपुर का जहां बगैर विकास परमीशनों के किसानी युक्त खेतों में कॉलोनी काटकर धड़ल्ले से किया जा रहे पक्के निर्माण जबकि संपूर्ण परमिशन के बाद होता है निर्माण और किसानी युक्त जमीन को लगभग तीन या पांच साल तक छोड़ा जाता है खाली जिस से जमीन पक्के निर्माण युक्त हो सके पर यहां तो आज जमीन का सौदा और दूसरे दिन प्लाटिंग और कुछ समय बाद पक्का निर्माण स्थानीय नगर परिषद या सिटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार महोदय लगता है कि इन स्थानीय अधिकारियों की आंखों में हो गया हो मोतियाबिंद इन को हो रहे अवैध कार्य और अवैध निर्माण दिखाई ही नहीं देता नगर की दुर दशा का कारण बन रहे कॉलोनी ऑर्गेनाइज और मूर्ख तमाशा बना देख रहे अधिकारी ना रोड, ना बहती युक्त ,नाली न विकास परमिशन ,आने वाली समस्याओं को निमंत्रण देते कॉलोनी ऑर्गेनाइज और फिर कोसेंगे सरकार को और बड़े अधिकारियों को क्या ऐसे लोगों पर उच्च कार्रवाई नहीं होना चाहिए
तत्काल का मामला कुछ समय पहले हुए सौदे के बाद वार्ड नंबर 14 की लाइन में सुल्तानपुर से जोड़ की ओर जाने वाले रोड किनारे दाहिने हाथ में खेतों में बनाई जा रही बगैर परमिशन के दुकाने नवीनीकरण की शुरुआत

जानकारी के तहत लक्ष्मण गोर अवैध कॉलोनी निर्माण शाखा प्रभारी इनका कहना है समय-समय पर नोटिस जारी किए जाते हैं और पूछा गया कि आप अवैध निर्माण शाखा प्रभारी हैं तो इंकार कर दिया गया

CMO,
इनका कहना है मुझे जानकारी नहीं है पर मैं कल दिखबाता हूं और जो भी कार्रवाई होगी मैं तत्काल करवाता हूं
इंजीनियर, अजय सिंह मरावी इनका कहना है मुझे भी जानकारी नहीं है मैं तत्काल दिखवाता हूं और कार्य को रूकवाता हूं

Author

Next Post

शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Mon Apr 14 , 2025
Post Views: 70 : शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजितसंवाददाता-किसन सोनीपिपरिया– गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।इस अवसर पर जल संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन […]

You May Like

error: Content is protected !!