


ब्रेकिंग न्यूज़
रहवासी क्षेत्र में आया टाइगर टाइगर ने किया बकरे का शिकार सर धड़ से अलग कर खा गया शेर


सुल्तानपुर वार्ड नंबर 10 टोहोरिया बरना नदी के पास खेत चर रहे बकरा बकरी पर किया शिकार
एक बकरे को बनाया शिकार लग भाग 12 बजे के आस पास एक बकरे को उठाकर ले गया शेर
पूरी तरह बकरे की मुंडी खा गया शेर
खेत मालिक अकील मंसूरी ने एक बकरा कम होने पर बकरे को ढूंढना शुरू किया तो खेत के पास झील में बिना सर के मरा हुआ मिला बकरा सर को पूरी तरह खा गया टाइगर
25 हजार रुपए का बताया गया बकरा
आसपास रह रहे लोगों में दहशत का माहौल
दो दिन पहले भी एक बछिया को भी बनाया था शेर ने शिकार 15 दिन से बारना नदी के पास खेतों में घूम रहा बाघ
अकील मंसूरी शकील मंसूरी के खेत के पास झोरे में देखा गया बाघ
शेर होने की सूचना दी सुल्तानपुर वन विभाग चिलवाहा रेंज के डिप्टी रेंजर रविकुमार सेहगर वन रक्षक अंकुर भार्गव वन रक्षक मुकुंद तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर लगाए कैमरे शेर को वहां से भागने के जिए जा रहे प्रयास
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙀🙀🙀🙀🙀🙀🙀🙀🙀🙀🙀😿😿😿😿