


कॉलोनी ऑर्गेनाइजरों का सरकार को अंगूठा ताक में रख रहे नियम कानून जिले में हो रहे बे खोप भ्रष्टाचार ऐसा ही एक मामला रायसेन जिले के तहसील सुल्तानपुर का जहां बगैर विकास परमीशनों के किसानी युक्त खेतों में चुना डाल कॉलोनी काटकर धड़ल्ले से किया जा रहे पक्के मकान निर्माण जबकि संपूर्ण परमिशन के बाद होता है निर्माण और किसानी युक्त जमीन को लगभग तीन या पांच साल तक छोड़ा जाता है खाली जिस से जमीन पक्के निर्माण युक्त हो सके पर यहां तो आज जमीन का सौदा और दूसरे दिन प्लाटिंग और कुछ समय बाद पक्का निर्माण स्थानीय नगर परिषद या सिटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार महोदय लगता है कि इन स्थानीय अधिकारियों की आंखों में हो गया हो मोतियाबिंद इन को हो रहे अवैध कार्य और अवैध निर्माण दिखाई ही नहीं देता नगर की दुर्दशा का कारण बन रहे कॉलोनी ऑर्गेनाइज और मूर्ख तमाशा बना देख रहे अधिकारी ना रोड, ना बहती युक्त ,नाली न विकास परमिशन ,आने वाली समस्याओं को निमंत्रण देते कॉलोनी ऑर्गेनाइज और फिर कोसेंगे सरकार को और बड़े अधिकारियों को क्या ऐसे लोगों पर उच्च कार्रवाई नहीं होना चाहिए जब स्थानीय प्रशासन को अवैध कालोनिया काटे जानी की जानकारी न हो ऐसा कहना बेईमानी होगा जिस तरह से दो वर्ष पूर्व में तहसीलदार अंकिता यदुवंशी को अवैध कालोनियों की जानकारी दी गई थी दो वर्ष बीज गए लेकिन उनकी अभि तक जांच पूरी नहीं हुई और कालोनियों में अवैध निर्माण पूर्ण हो गए तहसील कार्यालय के सामने कॉलोनाइजर अपने ऑफिस खोलकर बैठे हैं और वह से प्लाट बुकिंक की जाती हे लेकिन अधिकारी महोदय को इसकी जानकारी नहीं ऐसा नहीं हो सकता सुल्तानपुर नगर में अवैध कालोनियों धड़ल्ले से काटी जा रही हे बिना रॉयल्टी के अवैध मुरम कोपरा कालोनियों में डाला जाता हैं देख कर अनदेखा किया जाता है लेकिन कार्यवाही नहीं की जाती लेकिन स्थानीय प्रशान इसपर कार्यवाही करने में इतना क्यों हिचक रहा हे ये समझ से पारे हे
पार्ट 2

कॉलोनी ऑर्गेनाइजरों का सरकार को अंगूठा ताक में रख रहे नियम कानूनजिले में हो रहे बे खोप भ्रष्टाचार ऐसा ही एक मामला रायसेन जिले के तहसील सुल्तानपुर का जहां बगैर विकास परमीशनों के किसानी युक्त खेतों में कॉलोनी काटकर धड़ल्ले से किया जा रहे पक्के निर्माण जबकि संपूर्ण परमिशन के बाद होता है निर्माण और किसानी युक्त जमीन को लगभग तीन या पांच साल तक छोड़ा जाता है खाली जिस से जमीन पक्के निर्माण युक्त हो सके पर यहां तो आज जमीन का सौदा और दूसरे दिन प्लाटिंग और कुछ समय बाद पक्का निर्माण स्थानीय नगर परिषद या सिटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार महोदय लगता है कि इन स्थानीय अधिकारियों की आंखों में हो गया हो मोतियाबिंद इन को हो रहे अवैध कार्य और अवैध निर्माण दिखाई ही नहीं देता नगर की दुर दशा का कारण बन रहे कॉलोनी ऑर्गेनाइज और मूर्ख तमाशा बना देख रहे अधिकारी ना रोड, ना बहती युक्त ,नाली न विकास परमिशन ,आने वाली समस्याओं को निमंत्रण देते कॉलोनी ऑर्गेनाइज और फिर कोसेंगे सरकार को और बड़े अधिकारियों को क्या ऐसे लोगों पर उच्च कार्रवाई नहीं होना चाहिए तत्काल का मामला कुछ समय पहले हुए सौदे के बाद वार्ड नंबर 14 की लाइन में सुल्तानपुर से जोड़ की ओर जाने वाले रोड किनारे दाहिने हाथ में खेतों में बनाई जा रही बगैर परमिशन के दुकाने नवीनीकरण की शुरुआतजानकारी के तहत लक्ष्मण गोर अवैध कॉलोनी निर्माण शाखा प्रभारी इनका कहना है समय-समय पर नोटिस जारी किए जाते हैं और पूछा गया कि आप अवैध निर्माण शाखा प्रभारी हैं तो इंकार कर दिया गयाCMO, इनका कहना है मुझे जानकारी नहीं है पर मैं कल दिखबाता हूं और जो भी कार्रवाई होगी मैं तत्काल करवाता हूंइंजीनियर, अजय सिंह मरावी इनका कहना है मुझे भी जानकारी नहीं है मैं तत्काल दिखवाता हूं और कार्य को रूकवाता हूं पूछता है खबर की तह तक से रामचरण मैथिल