गेंहू फसल कटाई उपरांत नरवाई नहीं जलाने हेतु किसान भाईयों से अपील

रायसेन 13 अप्रैल 2025
जिले के किसानों से नरवाई/फसल अवशेष नहीं जलाने की कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा अपील की गई है।
कृषकों द्वारा अपनी सुविधा के लिए गेंहू फसल की कटाई पश्चा्त खेत में आग लगाकर गेंहू के डंटलों को नष्ट किया जाता है जिससे व्यापक अग्नि दुर्घटनायें एवं जन धन की हानि होने की संभावना रहती है । जिससे मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्राभाव पडता है।
सैटेलाइट मॉनिटरिंग के माध्यम से प्राप्त सूचना अनुसार जिले में प्रतिदिन नरवाई में आग लगाने की दुर्घटनायें प्रदर्शित हो रही है। जो कृषि एवं पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत ही नुकसानदायक है। साथ ही पशुओं के लिए भूसा, चारा की उपलब्धता में भी कमी हो रही है। किसान भाईयों से अपील की गई है कि गेंहू कटाई पश्चात खेत की नरवाई का उचित प्रबंधन करें जैसे- रोटावेटर चलाकर नरवाई को खेत में मिला दे जिससे मिटटी की उर्वरक क्षमता बढेगी, स्ट्रारीपर द्वारा भूसा बनाकर मवेशियों के लिए उपयोग किया जा सकता है एवं बेलर मशीन से नरवाई के बंडल बनाकर पशु चारा एवं ईंधन आदि उपयोग किया जा सकता है। किसानों से अनुरोध है कि एक से दो ट्रॉली भूसा बनवाकर जिले में संचालित गौशालाओं में दान करने से पशुओं के आहार में उपयोग हो सकता है। ग्रीष्म मौसम में मूंग लगाने वाले किसान भाई हैप्पीेसीडर एवं सुपर सीडर के माध्यम से सीधी बुआई कर सकते है।

Author

Next Post

राम जी के अनन्य भक्त, भक्त शिरोमणि, संकटमोचन महाबली हनुमान जी के प्राकट्योत्सव की शोभा यात्रा नगर सुल्तानपुर में धूमधाम से निकाली गई

Sun Apr 13 , 2025
Post Views: 238 श्री राम जी के अनन्य भक्त, भक्त शिरोमणि, संकटमोचन महाबली हनुमान जी के प्राकट्योत्सव की शोभा यात्रा नगर सुल्तानपुर में धूमधाम से निकाली गई नगर सुल्तानपुर मेंश्री राम जी के अनन्य भक्त की भव्य शोभायात्रा 12 ,चार,2025 दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे श्री राम जानकी मंदिर […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!