लाखों रूपये खर्च कर निर्माण की गई पानी की टंकी फिर भी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हाकिम खेड़ी के ग्रामीण

गर्मियों के दिनों में लोग अक्सर पानी के लिए काफी जद्दो जेहद करते दिखाई देते है ताकि उनको पानी की समस्या से निजात मिल सके जब खेती किसानी मेहनत मजदूरी से फुर्सत हो कर अपने घर लौटे तो उनको अपने पीने के लिए ठंडा पानी और और स्नान के लिए भी पानी मिल सके
इसी को देखते हुए सरकार के द्वारा पानी की समस्याओं को खत्म करने के लिए अनेकों पेयजल योजना चलाई हैं इसी कड़ी में एक योजना हाकिम खेड़ी में भी आई ताकि इस योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कर दिया टेक यहां के लोगों को पानी की समस्या से निजाद दिला सके लाखों रुपए खर्च कर ग्राम हाकिम खेड़ी में पानी की टंकी का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन पीने के पानी के लिए ग्राम हाकिम खेड़ी के ग्रामीण बंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है गर्मी आते हे हैंड पंप ओर ट्यूबवेल और कुएं ने भी साथ छोड़ दिया हे ओर लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं जब के शासन द्वारा निर्माण कर वाई गए पानी की टंकी मेहज एक दिखावा शोपीस बन कर खड़ी हुई है इससे पानी की सुविधा तो नहीं मिल रही लेकिन गांव की शोभा जरूर बनकर खड़ी हुई है अब देखना ये होगा के इस पानी की टंकी से ग्राम हाकिम खेड़ी के लोगों को पानी कब तक मिलता हैं या इसी तरह कई वर्षों तक शोपीस बनकर गांव की खूबसूरी बया करती रहेगी या फिर भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाएगी जिस तरह अभी तक पाइप लाइन बिछाने का काम नहीं हुआ न ही कोई नल कंसेशन दिए गए हैं तो आगे क्या कार्य कब तक होगा इसका कोई ठिकाना नहीं है और ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे है