भोपाल मे आईपीएल क्रिकेट मैच की आनलाइन सट्टा बुकिंग करते होशंगाबाद के रसूखदार गिरफ्तार
संवाददाता-किसन सोनी
नर्मदापुरम। आईपीएल क्रिकेट मैच की शुरुआत होने के साथ ही ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है। जिसमें मैच की पहली गेंद से ही सटोरियों द्वारा दांव लगाना शुरू कर दिया जाता है। हर गेंद पर अलग-अलग टीम और खिलाड़ियों पर सट्टे का दांव लगाना शुरू किया जाता है। एक बार फिर आईपीएल क्रिकेट सट्टा की धूम शुरू हो गई हैं।जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग आईपीएल सट्टे के लिए बुकी द्वारा एजेंट ग्राहकों से अग्रिम बुकिंग कराकर प्रत्येक मैच के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर उपयोग कराए जाते हैं। जिनमें प्रतिदिन लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा दांव पर लगाया जाता है। जिसकी चर्चा जोरों पर है। शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया पर होशंगाबाद के चर्चित लोगो द्वारा भोपाल में आईपीएल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गेमिंग की बुकिंग के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े जाने की खबर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
बाद मे इस खबर की पुष्टि भोपाल के बाग सेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी द्वारा की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाग सेवनिया पुलिस द्वारा गुरुवार 10 अप्रैल को मुखबिर से मिली सूचना मिली की आरन्या एनक्लेव बाग मुगलिया भोपाल के एक मकान में कुछ लोग मोबाइल पर आरसीबी एवं दिल्ली कैप्टन के क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा मोबाइल पर बुकिंग कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापामार करवाई कर मोबाइल में हार जीत के दाव कॉल आने पर अंक एवं रकम कॉपी में लिखते सट्टा बुकिंग लेते पाए जाने पर दबिश देते हुए कृष्णा शर्मा (20) सुभाष चौक, तरुण शर्मा (28) जुमेराती, दीपक बोहरे (31) जुमेराती, सत्यम तिवारी(28) सेठानी घाट, अर्पित उपाध्याय(27) रसूलिया को पकड़ा। पकड़े गए सभी आरोपी होशंगाबाद के निवासी हैं। जिन्होंने ऑनलाइन सट्टे क
: जिन्होंने ऑनलाइन सट्टे की बुकिंग लेकर लिखना स्वीकार किया। आरोपी कृष्णा शर्मा उक्त बुकिंग को होशंगाबाद के प्रकाश चुटी गुप्ता, आयुष उर्फ लालू चौकसे, ऋषि सराठे को उतारना एवं उनके निर्देश के अनुसार उक्त ऑनलाइन सट्टा की बुकिंग लेना लिखना पुलिस को बताया है। वही बाग सेवनिया पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 243/2025 में धारा4(क) सार्वजनिक घृत अधिनियम 49, 3(5) बीएनएस में पंजीबद्ध कर नोटिस तामील कराकर छोड़ा गया। वह दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर FIR विवरण की वायरल खबर के बाद ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खिलाने वालों में हड़कंप मच गया है।
आरोपियो के पास से कई मोबाइल ,कापिया, 3 हजार नकद जब्त
पुलिस द्वारा दीपक बोहरा के पास से ओप्पो कंपनी, कृष्णा शर्मा के पास से आईटेल कंपनी, तरुण शर्मा के पास से 2 आईटेल कंपनी, सत्यम तिवारी के पास से सैमसंग कंपनी, अर्पित उपाध्याय के पास से एसीई कंपनी के 3 मोबाइल आईफोन जब्त किए है.
डायरी मे लाखो रुपए का हिसाब किताब
खाईबाज प्रकाश गुप्ता, लालू चौकसे के पास जब्त डायरी मे लाखो का हिसाब किताब लिखा है पुलिस द्वारा इनके खिलाफ भी केस दर्ज किए है.