
ओल नदी के संरक्षण एवं गहरीकरण कार्य का शुभारंभ
संवाददाता-किसन सोनी
बनखेड़ी–जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर परिषद बनखेड़ी में ओल नदी के संरक्षण एवं जल संचयन की दिशा में श्रमदान किया गया। नदी के जलस्तर को बढ़ाने एवं उसके पुनरुत्थान हेतु नदी की सफाई एवं गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया।
अभियान के माध्यम से ओल नदी में जलधारण क्षमता बढ़ाने, तथा जल स्रोतों को पुनर्जीवित किये जाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण करने के उद्देश्य अभियान के तहत श्रम दान किया गया। स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों की सहभागिता से यह कार्य प्रारंभ किया गया, जो आने वाले समय में क्षेत्र के जल संसाधनों को मजबूत आधार देगा।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदी के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनरुत्थान का संकल्प लिया।
उक्त अभियान का उद्देश्य न केवल नदी की स्थिति में सुधार करना, बल्कि क्षेत्र के भूजल स्तर को भी बढ़ाना भी है। अभियान के तहत संदेश दिया गया कि सामूहिक भागीदारी से जल संकट से निपटा जा सकता है।