जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पथराई परसवाड़ा में जलाशय की सफाई और जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
ग्रामीणों ने जल स्वच्छता और संरक्षण की ली शपथ
संवाददाता-किसन सोनी
सोहागपुर — ग्राम पथराई परसवाड़ा में स्थित सिद्ध महाराज के पास जलाशय की सफाई कर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को बताया गया कि जल को स्वच्छ रखने एवं उसके संवर्धन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। जलाशयों की सफाई और संरक्षण न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जल संसाधनों का संरक्षण अत्यंत जरूरी है।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद से जुड़े नवांकुर और मेंटर्स की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में नवरंग युवा मंडल समिति के प्रमुख श्री संदेश मिश्रा, मेंटर श्री सचिन विश्वकर्मा, निशा चौरसिया, एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू छात्र-छात्राएं शिवानी, भूमि धोरे, आयुषी, प्रमोद टेकाम, सीमा चौरसिया, सिद्धेश्वर परसाई सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।