
शराब माफीआओ को मध्य प्रदेश में खुला संरक्षण देने वाली प्रदेश की मोहन यादव भाजपा सरकार अपने ही बनाए कानून और आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है हम बात कर रहे हैं प्रदेश की आबकारी एक्ट नीतियों और कानूनो की जहां एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव की भाजपा सरकार ने 1 अप्रैल से प्रदेश के समस्त धार्मिक स्थलों पर शराब पूर्ण रूप से बंद करवा दी वहीं दूसरी तरफ सोम डिक्शनरी को मध्य प्रदेश के 25 जिलों का ठेका देकर प्रदेश की गली-गली में शराब की दुकान फुलवा दी है जहां कोई भी नियम कायदे कानून का पालन नहीं हो रहा है न्यायालय के आदेश अनुसार सार्वजनिक स्थान पर मठ मंदिरों के पास रहवासी बस्तियों के पास स्कूलों के पास शराब की दुकान नहीं खुलना चाहिए जबकि इन आदेशों का कोई पालन नहीं हो रहा है राजधानी भोपाल में ही फिर नियम कायदे कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है भोपाल के चौराहे पर खुलेआम शराब की दुकान चल रही है हम बात कर रहे हैं होशंगाबाद रोड की जहां 11वां बिल के पास बनी दुकान को नये ठेके के साथ समर्दा समीपसत रहवासी बस्ती श्रीकृष्णापुरम के स्टाफ से मैच 400 फीट की दूरी पर ही दुकान खुला दी है वहीं दूसरी तरफ समर्दा की ओर 300 फीट पर पेट्रोल टैंक और 400 फीट पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया है भाई पीछे करीब 800 फीट की दूरी पर प्राचीन हनुमान मंदिर और खेड़ापति माता मंदिर है बासी में ही बचपन स्कूल बना हुआ है जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं दुकान के सामने साइन मंदिर का रास्ता जाता है तमाम सार्वजनिक स्थल होते हुए भी जनप्रतिनिधियों के बार-बार विरोध करने के बाद भी शराब ठेके द्वारा द्वारा यहां दुकान खोल दी गई है इन शराब ठेकेदारों को पुलिस प्रशासन का खुला संरक्षण होता है या यूं कहे कि पुलिस की मिली भगत से ही शराब जैसे कारोबार चल रहे हैं यह दुकान हुजूर विधानसभा क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के क्षेत्र में आती है वार्ड नंबर 85 में स्थापित इस दुकान के खुलने से पहले ही पार्षद वीरेंद्र मीणा सहित श्री कृष्णापुरम रहे वासी स्कूली बच्चों भोज भाजपा कार्य करता हूं ना इसका विरोध किया है इसके तमाम विरोध के बाद भी यहां दुकान खोल दी गई है

श्री कृष्णापुरम निवासी पत्रकार प्रकाश दुबे ने बताया कि हम प्रदेश सरकार की गलत नीति और सोम डिक्शनरी के खिलाफ जबलपुर हाई कोर्ट में जन याचिका लगाएंगे | यह कृष्णापुरम राधापुरम शुभालय का स्टाफ है और पास में ही कॉलोनी लगी हुई है| यहां से प्रतिदिन रह वासियों का जाना आना होता है जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं और सर्विस करने वाली महिलाएं भी जाती हैं| जिससे 400 फीट की दूरी पर शराब की दुकान खुलने से आए दिन यहां का माहौल खराब रहेगा
प्रकाश दुबे : उन्होंने बताया हमारे वाडँ के जनप्रतिनिधियों ने इस दुकान के खिलाफ जिला कलेक्टर को भी आवेदन दिया है| दुबे ने बताया इस दुकान के खोलने में कई राजनेताओं और प्रदेश सरकार का खुला संरक्षण है | और पुलिस प्रशासन भी इसका सपोर्ट करता है| यहां दुकान खुलना सरासर गलत है | हम सरकार और सोम डिक्शनरी के खिलाफ न्यायालय में जाएंगे