थाने के एसआई सत्येंद्र सिंह कुशवाह को एसपी ने किया लाइन अटैच

वगैर सर्च वारंट के पुलिस ने घर में घुसकर अर्धनग्न अवस्था थाने लाने पर चक्काजाम,सिलवानी थाने के एसआई सत्येंद्र सिंह कुशवाह को एसपी ने किया लाइन अटैच


रायसेन। जिले तहसील सिलवानी के ग्राम साईंखेड़ा में विगत दिवस वगैर सर्च वारंट के सिलवानी पुलिस अर्धनग्न अवस्था में घर से लेकर आई और सारी घटना सी सी केमरे में कैद हो गई आज रघुवंशी समाज ने बड़े पैमाने पर थाने के सामने चक्काजाम किया और अपनी माग रखी कि साईखेडा गयें पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज की जाए।हम आपको यह बता दें कि रविवार की देर रात पुलिसकर्मी घर में घुसकर खुलेआम जबरदस्ती पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। इसी साईखेडा में संदेह के घेरे में पप्पू आदिवासी/शिवप्रसाद आदिवासी दूसरा भुवन अहिरवार/आशाराम अहिरवार संदेह के कारण थाने के अन्दर मौत हुई ।इसके बाद पुलिस दूसरों की बातों में आकर कार्यवाही करती हैं उसका परिणाम आज सामने है।
सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम साईंखेड़ा के एक प्रतिष्ठित परिवार के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर घर में घुसकर की अभद्रता परिजनों का आरोप। सिलवानी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह कुशवाहा के साथ चार पुलिस कर्मियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भीहुई कैद।
सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुशवाहा ने सिविल ड्रेस में बृजेश चौधरी के घर के गेट पर जमकर मारी लाते और की गाली गलौज।
इतना ही नहीं बृजेश चौधरी को सोते हुए की अवस्था में टॉवल और बनियान पर ही पुलिस की गाड़ी में बिठाकर घर से ले गए पुलिस कर्मी।
जब परिजन देर रात 3 बजे थाने पहुंचे तो पता चला कि बृजेश चौधरी नामक युवक को पुलिस थाने ले ही नहीं गई। प्राइवेट रूम में ले जाकर बृजेश चौधरी के साथ रात भर रखकर की गई मारपीट।सीसीटीवी फुटेज में सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस कर्मियों की हाथ में पाइप और लात मारते हुए की तस्वीरें पानी की तरह साफ।
बड़ा सवाल बगैर सूचना के सिविल ड्रेस में गेट पर लाते मारते हुए घर में घुसने की इन पुलिस कर्मियों को किसने दी परमिशन?इस लापरवाही के मामले में पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय द्वारा सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुशवाह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।इधर गुस्साए रघुवंशी समाज के लोगों द्वारा सांईखेड़ा चौराहा पर चक्काजाम कर दिया था।

Author

Next Post

लापरवाही के आरोप में सिलवानी थाना टीआई जेपी त्रिपाठी समेत सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुशवाहा को किया लाइन हाजिर,

Wed Apr 2 , 2025
Post Views: 160 पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने की एक और बड़ी कार्यवाही,साईखेड़ा में लापरवाही के आरोप में सिलवानी थाना टीआई जेपी त्रिपाठी समेत सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुशवाहा को किया लाइन हाजिर, कार्रवाई से पुलिस अधिकारियों में मचा हड़कंपरायसेन।सिलवानी थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी सहित सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुशवाहाएक सिपाही […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!