नक्सली केए नाम पर फर्जी एनकाउंटर में मारे गए आदिवासी को न्याय दिलाने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम आदिवासियों ने सौंपा ज्ञापन

रायसेन सुल्तानपुर

जिला मंडला के ग्राम खटिया वि ख.बिछिया मे हुए फर्जी एनकाउंटर में आदिवासी हिरन परते की हत्या में संलिप्त दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने एवं सजा दिलाने के विरोध में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

आज नगर सुल्तानपुर के अंतरगर्त आने वाले साढ़े बारह गांव के ग्राम चोर कमरोंरा के ग्रामीणों ने ग्राम जिला मंडला के ग्राम खटिया वि ख.बिछिया मे हुए फर्जी एनकाउंटर में आदिवासी हिरन परते की हत्या में संलिप्त दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने एवं सजा दिलाने के विरोध में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
आदिवासियों ने अपने ज्ञापन में बताया कि 9 मार्च 20,25, को मप्र के ग्राम खटिया वि ख बिछिया जिले के मंडला अंतर्गत ग्राम खटिया जिला मामला अंतर्गत दुखद ओर बहुचर्चित एनकाउंटर में नक्सली के नाम पर हुए आदिवासी हिरन परते बैगा की हत्या कर दी गई नक्सली के नाम पर एनकाउंटर कर आदिवासी की हत्या के अनेक मामले के प्रत्यक्ष प्रमाण संपूर्ण देश में सामने आए हे इस प्रकार हिरन परते की हत्या भी की गई हे इस घटना की न्यायिक और सीबीआई जांच कराकर इस फर्जी एनकाउंटर में शामिल लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कठोर सजा दिलवाए हुए पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा ओर नौकरी दी जाए नक्सली के नाम पर आदिवासी की निर्मम हत्या करने वाले को इतनी कठोर सजा मिले ताकि देश में भविष्य में कोई इस प्रकारबकी हिम्मत न करे ये घटना दुखद ओर लोकतंत्र को चुनौती देने वाली घटना में संलिप्त पुलिस अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा मप्र ही नहीं संपूर्ण देश में इसके खिलाफ आंदोलन खड़ा करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी नक्सली के नाम पर आदिवासियों को मरे गए पूर्व घटनाओं की जांच रिपोर्ट की जानकारी

Author

Next Post

थाने के एसआई सत्येंद्र सिंह कुशवाह को एसपी ने किया लाइन अटैच

Wed Apr 2 , 2025
Post Views: 192 वगैर सर्च वारंट के पुलिस ने घर में घुसकर अर्धनग्न अवस्था थाने लाने पर चक्काजाम,सिलवानी थाने के एसआई सत्येंद्र सिंह कुशवाह को एसपी ने किया लाइन अटैच रायसेन। जिले तहसील सिलवानी के ग्राम साईंखेड़ा में विगत दिवस वगैर सर्च वारंट के सिलवानी पुलिस अर्धनग्न अवस्था में घर […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!