अवैध शराब, दहेज प्रथा और धर्मांतरण को लेकर सुल्तानपुर क्षेत्र के आदिवासियों ने डिप्टी कलेक्टर को दिया ज्ञापन।



नईम खान
सुल्तानपुर तहसील के कई गांवों के आदिवासी समाज के लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और डिप्टी कलेक्टर सरोज अग्नि वशी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने अपने गांवों में अवैध रूप से बिक रही शराब पर चिंता जताई, जिससे कई परिवारों के जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने दहेज प्रथा को लेकर भी अपनी परेशानियां साझा कीं। उनका कहना था कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी दहेज के कारण समय पर नहीं हो पाती, और मजबूरन माता-पिता कर्ज लेकर शादी करने को विवश होते हैं। इससे वे आर्थिक संकट में आ जाते हैं।
इसके अलावा, आदिवासी समाज में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों को लेकर भी नाराजगी जताई गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कलेक्टर से इन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की, ताकि आदिवासी समाज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति प्रभावित न हो