सरकार के वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर मनाया ईद-उल-फितर का पर्व

सरकार के वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर मनाया ईद-उल-फितर का पर्व

मंडीदीप।रायसेन
औधोगिक शहर में ईद-उल-फितर का पर्व इस वर्ष अलग अंदाज में मनाया गया। हजारों मुसलमानों ने सरकार के वक्फ बिल के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करते हुए शांती पूर्वक विरोध दर्ज कराया। उपस्थित मजमे को खिताब करते हुए हाफिज मंजूर ने कहा कि ईद-उल-फितर खुशियों और मसर्रतों का पर्व है। आज अल्लाह ताला बन्दों को इनाम देते है। मौलाना ने रमजान की फजीलतो के बाद ईद पर बयान किया। इससे पूर्व रविवार को सुबह से ही बच्चो बूढो और युवाओं के चेहरों पर ईद की खुशी देखी गई। मुस्लिम समाज के लोग सुबह से ही ईदगाह की और रवाना हुए निर्धारित समय से दस मिनट देर से शुरू हुई नमाज के बाद भी सेकड़ो लोग लेट आने के कारण नमाज से वंचित रह गए। उनके लिए ईदगाह मस्जिद एवं मोहम्मदी मस्जिद में इंतजाम किए गए वहां भी अनेक लोगो को ईद की नमाज अदा कि। बता दें कि ईदगाह में मंडीदीप के आसपास के चालीस गांव के लोग शामिल होते है वह तो समय पर आ गए लेकिन कई स्थानीय लोगो को लेट लतीफी के कारण दो स्थानों पर नमाज नही मिली उन्होंने अंत मे मोहम्मदी मस्जिद में ईद कि नमाज पडी। इधर ईदगाह पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नपा अध्यक्ष प्रतिनिधी राजेन्द्र अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश मारन, पूर्व नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान,एमपी गोस्वामी, विनोद इरपाचे, राकेश मालवीय,वीरेंद्र मीणा, उधम सिंह पाल, दशरथ मीणा, संतोष राय, कपिल पाल, अंकित चोरे, राजू मेहर, पूर्व जनपद अध्यक्ष अशोक पटेल,एसडीएम चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, तहसीलदार हेमन्त शर्मा एसडीओपी शीला सुराणा,औधोगिक थाना प्रभारी, विजय त्रिपाठी, नवागत नगर निरीक्षक रंजीत सराठे,मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रशांत जैन, हरभजन जांगड़े,अंकित कुशवाहा,गणेश शर्मा अनूप पाल ने मुस्लिम समाज के हाजी अलताफ खान,हाजी सोहेल खान,अब्दुल रहीम खान, अतीक अहमद, मुनव्वर पटेल, इरशाद खान,नोशाद पटेल,हाजी रमजान खान,मोहसिन खान,हाजी चंदू भाई, इमरान पठान,अश्शू खान, इकबाल अली, निसार मौलाना, असलम पठान, सलमान अली, सरफराज खान,राशिद अली, जावेद राइडर, अथर हुसैन,अनस अहमद बिट्टू पठान, अख्तर हुसैन दानिश अहमद सहित मुस्लिम समाज के अनेक लोगो से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। इस दौरान औद्योगिक थाना पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।

Author

Next Post

अवैध शराब, दहेज प्रथा और धर्मांतरण को लेकर सुल्तानपुर क्षेत्र के आदिवासियों ने डिप्टी कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

Tue Apr 1 , 2025
Post Views: 185 अवैध शराब, दहेज प्रथा और धर्मांतरण को लेकर सुल्तानपुर क्षेत्र के आदिवासियों ने डिप्टी कलेक्टर को दिया ज्ञापन। नईम खान सुल्तानपुर तहसील के कई गांवों के आदिवासी समाज के लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और डिप्टी कलेक्टर सरोज अग्नि वशी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने अपने गांवों […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!