एससी/एसटी अत्याचार निवारण नियम 1995 के तहत उपखंड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्नएसडीएम सोहागपुर, सीईओ जनपद एवं एसडीओपी सोहागपुर की उपस्थिति में हुई बैठक संवाददाता-किसन सोनी
सोहागपुर— अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के तहत उपखंड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम श्री अनिल जैन ने की, जिसमें सीईओ जनपद एवं एसडीओपी भी उपस्थित रहे।बैठक में अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने एवं अत्याचार की रोकथाम हेतु उठाए जाने वाले कदमों की समीक्षा की गई। साथ ही, समिति ने प्रभावित व्यक्तियों को दी जाने वाली सहायता, पुनर्वास योजनाओं एवं सतर्कता समिति की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।