
संवाददाता-किसन सोनी
माखननगर–गुरुवार को माखननगर स्थित सहकारी समिति माखन नगर में विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ एवं वृक्षारोपण किया गया। जिसमें जनपद अध्यक्ष सावित्री बाई परनामें, निखिलेश चतुर्वेदी, सत्यनारायण पाराशर, आकाश तिवारी श्री मनीष चतुर्वेदी, विपिन यादव, समिति के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति रहे ।
जन औषधि केंद्र खोलने के फायदे
इन केंद्रों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विशेष रूप से फायदा होगा। जन-औषधि केंद्र के माध्यम से जेनेरिक दवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को लेकर जागरूकता बढ़ेगी, जिससे लोग ब्रांडेड दवाओं पर निर्भरता कम करेंगे और सस्ती जेनेरिक दवाओं को अपनाएंगे। विधायक श्री विजयपाल सिंह ने कहा कि ”सभी डॉक्टर गरीब मरीजों को जन औषधि केंद्रों की जेनेरिक दवाइयां लिखें, इसीलिए सभी जिला अस्पतालों के आसपास जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। विधायक श्री सिंह नें कहा कि सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हैं, इसीलिए डाक्टरों को भी इसको बढ़ावा देने के लिए जेनेरिक दवाईयों का सुझाव देना चाहिए.”