उप संचालक स्वास्थ्य द्वारा जिला एवं इटारसी अस्पताल का निरीक्षण किया गया

उप संचालक स्वास्थ्य द्वारा जिला एवं इटारसी अस्पताल का निरीक्षण किया गया


संवाददाता-किसन सोनी


नर्मदापुरम– गुरुवार को उप संचालक स्वास्थ्य मप्र भोपाल डॉ हेमेंद्र सिंह कदम द्वारा जिला अस्पताल नर्मदापुरम एवं सिविल अस्पताल इटारसी का निरीक्षण किया गया। डॉ कदम द्वारा जिले में चल रहे एनसीडी निरोगी काया अभियान की प्रगति को देखा गया।  जिला अस्पताल की ओपीडी कक्ष, लेबर रूम, मेटरनिटी वार्ड, ओटी कक्ष, एनआरसी, चाइल्ड वार्ड, ट्रामा सेंटर सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर विभाग द्वारा मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी मरीजों से चर्चा कर प्राप्त की।
जिला अस्पताल के निरीक्षण उपरांत सिविल अस्पताल इटारसी का भ्रमण कर मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, राष्ट्रीय कार्यक्रमों योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान डीएचओ डॉ आर के वर्मा, सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले, डॉ संजय पुरोहित, अलका इंदौरकर प्रबंधक, डॉ आर के चौधरी अधीक्षक इटारसी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author

Next Post

साइंस कन्या महाविद्यालय में विकसित भारत@2047 विषय युवा संसद कार्यक्रम

Thu Mar 27 , 2025
Post Views: 29 नर्मदापुरम में आज शासकीय होम साइंस कन्या महाविद्यालय में विकसित भारत@2047 विषय युवा संसद कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) मोहन नगर जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । Author NewsDesk View all posts

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!