महिदपुर फतह मस्जिद में हुआ विशाल रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन

महिदपुर जुबेर खान/
महिदपुर बस स्टेण्ड स्थित फतह मस्जिद में हर वर्ष की तरह ईस वर्ष भी रोज़ा इफ्तार का प्रोग्राम रखा गया जिसमें लग भग छे हज़ार लोगों ने भोजन ग्रहण रोज़ा खोला यह कार्यक्रम हर वर्ष रमजान के पवित्र महीने में होता है जो आम जानता के सहयोग से होता है ईस वर्ष भी पच्चीस रोज़े को कार्यक्रम संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में देश की समृद्धि विकास और शांति के लिए विशेष दुआ के बाद सभी रोज़ेदारो ने रोज़ा खोला और मस्जिद में नमाज़ अदा करके कार्यक्रम को ख़त्म किया।
कार्यक्रम में शासन प्रशासन एवं नगर पालिका का भी अहम योगदान रहा महिदपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था एवं ट्रैफ़िक के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीँ नगर पालिका ने भी लाइट एवं सफाई व्यस्था को पूर्ण किया।
समाज जनो ने शासन प्रशासन का आभार मना और शुक्रीया अदा किया