टीम सेवा श्री समिति ने पंछियों के लिए पानी के लिए वितरित किए मिट्टी के सकोरे..

टीम सेवा श्री समिति ने पंछियों के लिए पानी के लिए वितरित किए मिट्टी के सकोरे..

.पत्रकार ललित लोधी -बरेली..

.गर्मी के मौसम को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए धार्मिक सामाजिक एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली समिति टीम सेवा श्री द्वारा मेरा जिला मेरा अभियान के तहत बेजुबान पंछियों के लिए मिट्टी के बने सकोरे गांव गांव जाकर वितरित किए गए । टीम सेवा श्री समिति के संरक्षक शासकीय बरेली कॉलेज के अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी युवा मोर्चा भाजपा श्री संदीप चौहान ने बताया है कि टीम सेवा श्री द्वारा गर्मी के मौसम में बेजुबान पंछियों के लिए पानी की व्यवस्था रहे इसलिए समिति द्वारा मिट्टी के सकोरे गांव गांव जाकर वितरित कर लोगों को जागृत करने का काम किया जा रहा है, क्योंकि प्रकृति मैं हर चीज की आवश्यकता है चाहे वह पशु हो पक्षी हो या पुरुष या पर्यावरण हो ,सब का संरक्षण एवं जन जागरण आति आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रह सके। समिति के सदस्यों द्वारा रायसेन जिले की बाड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव लखनपुर, बड़ोदिया ,किसनपुर, भारकच्छ , देहरीकला, विसेर, गाड़रवास, सहित कई गांवो मे लोगो को जाग्रत करने का अभियान चलाया गया । इस कार्यक्रम में समिति के सदस्य जतिन चौहान ,उद्देश चौहान, हर्षित ठाकुर , विकास चौहान, दिव्यांश चौहान, आकाश ठाकुर ,प्रशांत गुर्जर, प्रताप ठाकुर ,आदित्य प्रजापति साहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।

Author

Next Post

24 लाख रुपये कीमत के चोरी के ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल जब्त,एक शातिर बदमाश सहित तीन आरोपी पुलिस हिरासत

Wed Mar 26 , 2025
Post Views: 36 24 लाख रुपये कीमत के चोरी के ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल जब्त,एक शातिर बदमाश सहित तीन आरोपी पुलिस हिरासत में कोतवाली पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछरायसेन। कोतवाली पुलिस द्वारा 24 लख रुपए कीमत के चोरी के ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल जब्त किए हैं कोतवाली पुलिस में इस मामले […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!