नर्मदा नदी में मिला बैग में अज्ञात महिला का शव पुलिस को हत्या का शक I
बुधनी (जोशीपूर ) I I थाना बुधनी जिला सीहोर के मर्ग क्रमांक 20/24 धारा 174 आपराधिक मामला ,
दिनांक 30.05.24 को जोशीपुर नर्मदा नदी के बीच टापू पर एक बैग के अंदर महिला उम्र करीब 15 से 22 साल का शव मिला है, जिसका हुलिया बाल काले, चेहरा गोल, रंग गेहुआ , गले में काले रंग का धागा पहने है, बदन पर नीले रंग की टी शर्ट एवम लाल छप्पेदार चड्डा पहने है उक्त बैग के अंदर कुछ कपड़े भी मिले है I उक्त शव करीबन 2 से 5 दिन पुरानी लग रही है, उक्त अज्ञात महिला की पहचान कर सूचना देने वाले को उचित ईमान दिया जायेगा I
बुदनी थाना पुलिस:-
फोन न. 7415553900
7049659492
9425674870 ( धाना प्रभारी)