शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज टीकमगढ़ में मानसिक स्वास्थ जागरुकता सेमिनार का आयोजन

लोकेशन टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत

आज दिनांक 24/ 03 /2025 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ मनकक्ष टीम के द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज टीकमगढ़ में मानसिक स्वास्थ जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं में होने वाले तनाव उदासी नकारात्मक विचार आत्महत्या के विचार एवं लोगों में होने वाले मानसिक विकार पर चर्चा की गई मानसिक विकार से कैसे बचें बच्चों को जागरुक किया गया इसी के साथ टेली मानस सेवा एवं मनहित ऐप के बारे में जानकारी दी गई और मनहित डाउनलोड करवाया गया

Author

Next Post

शंकर सिंह वेयरहाउस में खरीदी का पूजन कर शुभारंभ किया

Mon Mar 24 , 2025
Post Views: 35 संवाददाता रामचरण मैथिल दिनांक 24/03/2024 को संस्था सुल्तानपुर में केंद्रसुल्तानपुर.शंकर सिंह वेयरहाउस में खरीदी का पूजन कर शुभारंभ किया गया जिसमें तहसीलदार महोदया अंकिता नंदवंशी जी टी. आई. सर एल. डी. मिश्रा जी वेयरहाउस संचालक श्री अशविन पाल जी श्री कैलाश रघुवंशी(बंटी भैया) जी शाखा प्रबंधक श्री […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!