संवाददाता प्रशांत सिंह

भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर टीकमगढ़ द्वारा फिट इंडिया के अंतर्गत फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का आयोजन 23 मार्च 2025 को किया गया इस अवसर पर श्री अनुराग वर्मा सांसद प्रतिनिधि ,श्री अभिषेक खरे नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ससत्या, एस डी ओ पी श्री राहुल कटरे, डी एस पी सु श्री किरण सिंह,यातायात थाना प्रभारी श्री कैलाश पटेल, कोतवाली थाना प्रभारी श्री पंकज शर्मा,अतिथि के रूप में मौजूद रहे अतिथियों ने फिटनेस जागरूकता एवं वातावरण सुरक्षित रखने के लिए जनसाधारण से अपील की फिट इंडिया साइकिल रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होते हुए गांधी चौक ,स्टेट बैंक ,जवाहर चौक, नजाई,सिंधी धर्मशाला होते हुए पुलिस लाइन पर समाप्त हुए इस अवसर पर 200 छात्र छात्राएं,सूबेदार श्री उत्तम सिंह ,श्री देवेश चंदेल,श्री पी प्रसन्ना कुमार,श्री प्रियंक खरे ,श्री अनूप मंडल, कु कृतिका चंद्रा,श्री शरीफ खान,श्री रिजवान खान,श्री अंकित राय ,श्री अमन दुबे और खेल एवं युवा कल्याण विभाग टीकमगढ़ ,पुलिस विभाग ,शिक्षा विभाग के खेल शिक्षक विशेष रूप से मौजूद रहे