बॉयफ्रेंड की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तारबरामद 25 लाख रुपयों का पुलिस को नहीं दे सकी हिसाब,आयकर विभाग तक पहुंचा मामला

: बॉयफ्रेंड की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तार
बरामद 25 लाख रुपयों का पुलिस को नहीं दे सकी हिसाब,आयकर विभाग तक पहुंचा मामला
संवाददाता-किसन सोनी
नर्मदापुरम– नगर के रसूलिया स्थित हरणे कॉलोनी में अपने बॉयफ्रेंड की हत्या की आरोपी महिला उसके पास से पुलिस द्वारा जप्त किए गए 25 लाख रुपयों का हिसाब नहीं दे पाई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में घटना की जानकारी आयकर विभाग को दी। जिसके बाद विशेष परमिशन से आयकर विभाग की टीम ने जेल में बंद महिला से पूछताछ की लेकिन महिला 25 लाख रुपयों के आय का स्रोत नहीं बता सकी थी। तब मंगलवार को देहात थाने में जमा रकम को आयकर विभाग की टीम जप्त कर ले गई।
जानकारी कृ अनुसार रसूलिया निवासी मृतक युवक अरुण इवने के साथ 31 दिसंबर 2024 की रात्रि आरोपी महिला बरखा मेहरा के साथ अरुण मार्शल और आकाश मेहरा ने मिलकर मारपीट की थी। उक्त घटना में मृतक को धारदार हथियार से शरीर में कई चोट के निशान थे, जिसे गंभीर अवस्था में हरियाली चौक स्थित स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, तब देहात पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। इस दौरान आरोपी महिला बरखा पुलिस की गिरफ्त से बाहर थी। 07 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महिला आईसीआईसीआई बैंक मीनाक्षी चौक के पास दिखी है,तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास से 25 लाख रुपए मिले थे, जो वह बैंक में जमा करने आई थी। महिला जप्त रुपयों का हिसाब पुलिस को नहीं दे सकी। तब जप्त राशि की जानकारी पुलिस ने आयकर विभाग को दी थी। न्यायालय से अनुमति लेकर आयकर विभाग की टीम ने सेंट्रल जेल में बरखा मेहरा से पूछताछ की थी इसके बारे में आरोपी महिला कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने देहात थाने में पूरी कार्यवाही : कर नोटों की जपती बनाई और उसे लेकर गई। जप्त राशि को सरकार के राजकोष में जमा कराया जाएगा। आयकर विभाग जप्त 25 लाख रुपयों पर आरोपी महिला से पेनल्टी भी वसूलेगा।
वही एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि आरोपी महिला से जप्त राशि को आयकर विभाग को सौंपा जाने का संभवत जिले का पहला मामला है।

Author

Next Post

जतारा जनपद की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में पंचायत परिसर में बनाई गई संस्कृत मंच

Sat Mar 22 , 2025
Post Views: 39 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह जतारा जनपद की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में पंचायत परिसर में बनाई गई संस्कृत मंच पर चल रहे तीन सेट कार्य का सरपंच श्रीमती शशि जैन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और माध्यमिक शाला परिषद में डाले जा रहे सेट का निरीक्षण किया […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!