WE क्लब टीकमगढ़ की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट हिमांगी कोठारी जी की आधिकारिक यात्रा हुई संपन्न

टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह

WE क्लब टीकमगढ़ की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट हिमांगी कोठारी जी की आधिकारिक यात्रा हुई संपन्न
आज WE क्लब टीकमगढ़ द्वारा स्थानीय तेज होटल में क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट और रीजनल कोऑर्डिनेटर की आधिकारिक यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान क्लब के सभी मेंबर्स इस मीटिंग में सम्मिलित हुए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि WE हिमांगी कोठारी जी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत जी द्वारा दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात WE क्लब अध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्ष उद्बोधन में WE क्लब टीकमगढ़ द्वारा विगत वर्ष में की गई सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी सचिव रजनी रावत जी द्वारा सचिव प्रतिवेदन दिया गया और कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा नूना जी द्वारा कोषाध्यक्ष का प्रतिवेदन डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट हिमांगी कोठारी जी सचिव मनीष जैन जी एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती निर्मल कुमार जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया रीजनल कोऑर्डिनेटर श्रीमती रुचि राजा परमार जी द्वारा क्लब के गतिविधियों पर चर्चा की गई और उन्होंने क्लब में हो रही गतिविधियों को बहुत ही सर्वश्रेष्ठ और उत्तम बताया भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत जी ने कहा कि मैं स्वयं इस क्लब के सदस्य हूं और इस क्लब के माध्यम से सामाजिक सेवा में लगातार कार्य करती रहूंगी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट हिमांगी कोठारी जी के जीवन परिचय का वाचन शिवानी केवरिया जी द्वारा किया गया एवं रीजनल कोऑर्डिनेटर के जीवन परिचय का वाचन स्मृति अग्रवाल जी द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालक पूनम अग्रवाल जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति वैष्णवी साहू द्वारा दी गई एवं रजनी रावत जी द्वारा पाश्चात्य संस्कृति के संबंध में गीत की प्रस्तुति कार्यक्रम के दौरान दी गई इस अवसर पर ऐसी बच्चियों जिन्होंने टीकमगढ़ जिले में कुछ उत्कृष्ट कार्य किया है उनको डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट भी हिमांगी कोठारी द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें तान्या चतुर्वेदी (मिस टीकमगढ़ mantra 2.0 )औनी तेवरिया (मॉडलिंग फॉर अमेजॉन एंड फ्लिपकार्ट )एवं वैष्णवी साहू उत्कृष्ट परफॉर्मेंस सांस्कृतिक प्रोग्राम को उत्कृष्ट गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया आज के आधिकारिक यात्रा में सेवा गतिविधि के दौरान एक कन्या जिसके माता-पिता आर्थिक रूप से परेशान थे ऐसी कन्या के विवाह के लिए क्लब द्वारा सिलाई मशीन डिनर सेट स्टील के बर्तन साड़ी ज्वेलरी मेकअप बॉक्स और इत्यादि एवं अन्य उपहार बिटिया के विवाह हेतु दिए गए आज के कार्यक्रम में व क्लब अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव सचिव रजनी रावत कोषाध्यक्ष सीमा नूना उपाध्यक्ष पूनम अग्रवाल रिंकी भदौरा सह कोषाध्यक्ष सुमन साहू सह सचिव रोशनी चतुर्वेदी के अलावा मीरा खरे पूजा रिछारिया अंजना खरे सुमन त्रिपाठी दीपिका पांडे दीपिका तेवरिया पूनम परमार सहित सभी क्लब मेंबर आज कार्यक्रम सम्मिलित हुए

Author

Next Post

बॉयफ्रेंड की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तारबरामद 25 लाख रुपयों का पुलिस को नहीं दे सकी हिसाब,आयकर विभाग तक पहुंचा मामला

Sat Mar 22 , 2025
Post Views: 35 : बॉयफ्रेंड की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तारबरामद 25 लाख रुपयों का पुलिस को नहीं दे सकी हिसाब,आयकर विभाग तक पहुंचा मामलासंवाददाता-किसन सोनीनर्मदापुरम– नगर के रसूलिया स्थित हरणे कॉलोनी में अपने बॉयफ्रेंड की हत्या की आरोपी महिला उसके पास से पुलिस द्वारा जप्त किए गए 25 लाख रुपयों […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!