
टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर, ओपीडी, एनआरसी, गहन शिशु चिकित्सा कक्ष, महिला वार्ड सहित विभिन्न वार्डाें का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों से चर्चा की तथा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने चिकित्सालय में निर्माणाधीन कार्याें का भी निरीक्षण किया तथा सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, सहायक प्रबंधक डॉ. अंकुर साहू, डॉ. सिद्धार्थ रावत सहित संबंधित अधिकारी तथा जिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहा।