टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह

जैसा नाम वैसा काम….
टीकमगढ़ SDM श्री लोकेंद्र सिंह सरल जी ने किया प्रथम रक्तदान
ग्राम मातोली निवासी संतोषी लोधी को प्रसव के पश्चात रक्त की कमी बताई गई, परिजनों का रक्त वर्ग मिल नहीं रहा था, जैसे ही संस्था के पास सूचना मिली तो संस्था से एक वर्ष से जुड़े रक्तवीर श्री लोकेंद्र सिंह सरल जी SDM ने अपनी स्वीकृति प्रदान की और मीटिंग के उपरांत कलेक्ट्रेट से सीधा ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया
उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी स्वास्थ के क्षेत्र में जुड़े रहे और पहला रक्तदान करके बहुत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे रक्त से किसी को जीवनदान मिला