कलेक्टर श्री दुबे ने की लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की

कलेक्टर श्री दुबे ने की लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की

रायसेन, 30 मई 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत 04 जून को शास. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में होने वाली मतगणना की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। शास. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने नोडल अधिकारियों से मतगणना संबंधी तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए मतगणना कार्य सम्पन्न कराएं।
कलेक्टर श्री दुबे ने मतगणना स्थल की सुरक्षा, मतगणना परिसर में प्रवेश, गर्मी को देखते हुए एम्बुलेंस, दवाईयां, फायर ब्रिगेड, मतगणना सूचनाओं का चक्रवार आदान-प्रदान, स्ट्रांग रूम से मतगणना केन्द्र तक ईवीएम को लाने, ले-जाने, पोस्टल बैलेट की गणना आदि सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकेश सिंह, एसडीएम श्री पीसी शाक्या सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Author

Next Post

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट से किया जाएगा जागरूकता कार्यक्रमों का शुभारंभ

Thu May 30 , 2024
Post Views: 109 तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट से किया जाएगा जागरूकता कार्यक्रमों का शुभारंभ स्वास्थ्य संस्थाओं में होंगे ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर दिनांक 31 मई 2024 को तंबाकू उत्पादों के प्रयोग के प्रति आमजन को हतोत्साहित करने एवं जन जागरूकता हेतु […]

You May Like

error: Content is protected !!