Post Views: 150



रायसेन के तहसील गौहरगंज थाना अंतर्गत बिनेका में के समीप नेशनल हाई वे 45 बंदरवाली पुलिया के समीप उज्जैन से आ रही, छत्तीसगढ़ पासिंग इनोवा, सुल्तानपुर की और से आ रही थी जो मारुती वेन में जा घुसी।
पुलिस के मुताबिक दोनों गाड़ियों में सवार लोगों को ज़्यादा चोट नहीं आई है।.मौके पर पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि भोपाल साइड से आ रही इनोवा कार का पीछला टायर फटा एवं दूसरी लेन में चल रही ओमनी कार में अनियंत्रित होकर जा घुसा।एक बड़ी घटना टली थाना गौहरगंज के बिनेका के पास का पूरा मामला