इनोवा कार मारुति ओमनी की जोरदार भिड़त दोनों कार सवार सुरक्षित पुलिस जांच में जुटी

रायसेन के तहसील गौहरगंज थाना अंतर्गत बिनेका में के समीप नेशनल हाई वे 45 बंदरवाली पुलिया के समीप उज्जैन से आ रही, छत्तीसगढ़ पासिंग इनोवा, सुल्तानपुर की और से आ रही थी जो मारुती वेन में जा घुसी।
पुलिस के मुताबिक दोनों गाड़ियों में सवार लोगों को ज़्यादा चोट नहीं आई है।.मौके पर पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि भोपाल साइड से आ रही इनोवा कार का पीछला टायर फटा एवं दूसरी लेन में चल रही ओमनी कार में अनियंत्रित होकर जा घुसा।एक बड़ी घटना टली थाना गौहरगंज के बिनेका के पास का पूरा मामला

Author

You May Like

error: Content is protected !!