अविरल फाउंडेशन ने गर्ल्स स्कूल पुनः खोलने की मांग की

टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह

अविरल फाउंडेशन ने गर्ल्स स्कूल पुनः खोलने की मांग की

टीकमगढ़ शहर में प्रशासन के द्वारा इन दिनों शहर की पुरानी धरोहरों को सहेजने का क्रम चल रहा है। लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में शासन के व्यय से तैयार हुए संस्थान पर शासन का ध्यान नहीं है। ऐसा ही मामला टीकमगढ़ नगर के हृदय स्थल नजर बाग से सामने आया है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरथ संस्थान अविरल फाउंडेशन द्वारा दिनांक 12/3/25 को कलेक्टर टीकमगढ़ के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा जिसमें फाउंडेशन ने मांग की है कि टीकमगढ़ की हृदय स्थल नजर बाग में पूर्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय संचालित होता था जिसे कुछ समय के लिए ढोंगा ग्राउंड के पास लगने लगा था। इसी बीच शासन के द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय के लिए बिल्डिंग तैयार कर दी गई है। लेकिन बिल्डिंग तैयार होने के बाद भी आज दिनांक तक कन्या स्कूल को ढोंगा ग्राउंड के पास संचालित किया जा रहा है। अविरल फाउंडेशन ने मांग की है कि कन्या स्कूल को पूर्व की तरह नजर बाग में संचालित किया जाए ताकि छोटी बच्चियों को शिक्षा पाने के लिए सुविधा हो साथ ही साथ शिक्षा के लिए बच्चियों को परेशान न होना पड़े। फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता अमिताभ जैन ने बताया कि कन्या विद्यालय को शुरू करने के लिए हम हर स्तर पर प्रयास करेंगे। फाउंडेशन के अन्य सदस्य रामजी यादव, अनुज यादव, देवेंद्र नामदेव, राहुल कुशवाहा, अनिल पाल, सुनील यादव, योगेश प्रजापति, महेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे।

Author

You May Like

error: Content is protected !!