दिनांक 13-03-2025गुरुवार
लोकेशन-,रायसेन
-गढ़ी में अवैध संबंध के शक में युवक की नृशंस हत्या:महिला और उसके तीन बेटों को पुलिस ने हिरासत में लिया; बाड़े में मिला शव
रायसेन।रायसेन जिले के थाना गैरतगंज के गढ़ी पुलिस चौकी के तहत गढ़ी के ख़िरका मोहल्ले में तिजालपुर गांव के एक युवक की अवैध संबंध के चलते धारदार हथियार और डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान तिजालपुर निवासी दीपेंद्र सिंह ठाकुर (35) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि हत्या की यह घटना मंगलवार-बुधवार की रात की है। बुधवार सुबह कस्बा गढ़ी के खिरका मोहल्ले में नईम खान के घर के बाड़े में पैंतीस वर्षीय युवक का शव मिला। नईम ने रमजान माह की नमाज से लौटने पर शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार और डंडे से की गई मारपीट के निशान मिले हैं।
प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका….चर्चाओं का बाजार गर्म
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खुरपुसे के अनुसार, मृतक दीपेंद्र ठाकुर उम्र 35 वर्ष का गढ़ी निवासी बेबी खान के घर आना-जाना था। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने महिला और उसके तीन बेटों गुलशाद, इरशाद और निशार खान को हिरासत में लिया है।
पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही…
हत्या की इस घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी कमलेश खरपुसे, बेगमगंज एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी डीपी लोहिया और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गैरतगंज सिविल अस्पताल भेज दिया है। एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
तहलका इंडिया न्यूज़ चैनल रायसेन के लिए जिला ब्यूरो चीफ शिवलाल यादव की स्पेशल रिपोर्ट….मोबाइल 7000774103