
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर
दो बाईकों की आमने सामने से जोरदार टक्करएक बाइक चालक की घटना स्थल पर हुई मौत
दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
मृतक गोलू ओड निवासी कैंप नंबर तीन सेलून हेर कटिंग की दुकान पर करता था कार्य
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल निवासी कराघाटी को उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल
थाना सुल्तानपुर के ग्राम हरीगिर बाबा मार्ग राजल बाड़ी डैम रोड की घटना
गोलू पुत्र विजय,निवासी सुल्तानपुर,उम्र 30वर्ष मौके पर मौत
2/ रोहित पुत्र
हीरालाल उम्र 16 वर्ष,निवासी कराघटी। घायल
गोलू खेत से अपनी घर की ओर आ रहा था,सुल्तानपुर।
रोहित सुल्तानपुर से अपना घर कराघाट की और जाते समय हुई घटना
पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही हैं