सिलवानी ब्रेकिंग…
रायसेन ज़िला के सिलवानी क्षेत्र में हुई हाई प्रोफाइल चोरी
सिलवानी पुलिस ने अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के एक घर से जप्त की दो राइफल और 26 जिंदा कारतूस
चोरों ने सिलवानी क्षेत्र के एक घर में से दो राइफल 30.06 बोर रायफल और एक 22 बोर रायफल साथ ही जिन्दा 26 कारतूस पर किया था हाथ साफ
पुलिस ने फरियादी के दोस्त पर शक करते हुए पूछताछ की तो उसने कुबूला चोरी का प्लेन
एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी कर मॉल अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान में छुपा दिया था
पुलिस आरोपी को भोपाल के अशोक गार्डन क्षेत्र में लेकर आई तो आरोपी ने उसी के किराए के मकान से दो राइफल और 26 जिंदा कारतूस जप्त करवाए
आरोपी दोस्त राजकुमार शाहजहानाबाद क्षेत्र में लूट के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल
दूसरा आरोपी अंकित तिवारी बिलखिरिया के हत्या के एक मामले में जेल में था जहाँ इन दोनो की दोस्ती हुयी थी