रायसेन ज़िला के सिलवानी क्षेत्र में हुई हाई प्रोफाइल चोरी

सिलवानी ब्रेकिंग…

रायसेन ज़िला के सिलवानी क्षेत्र में हुई हाई प्रोफाइल चोरी

सिलवानी पुलिस ने अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के एक घर से जप्त की दो राइफल और 26 जिंदा कारतूस

चोरों ने सिलवानी क्षेत्र के एक घर में से दो राइफल 30.06 बोर रायफल और एक 22 बोर रायफल साथ ही जिन्दा 26 कारतूस पर किया था हाथ साफ

पुलिस ने फरियादी के दोस्त पर शक करते हुए पूछताछ की तो उसने कुबूला चोरी का प्लेन

एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी कर मॉल अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान में छुपा दिया था

पुलिस आरोपी को भोपाल के अशोक गार्डन क्षेत्र में लेकर आई तो आरोपी ने उसी के किराए के मकान से दो राइफल और 26 जिंदा कारतूस जप्त करवाए

आरोपी दोस्त राजकुमार शाहजहानाबाद क्षेत्र में लूट के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल

दूसरा आरोपी अंकित तिवारी बिलखिरिया के हत्या के एक मामले में जेल में था जहाँ इन दोनो की दोस्ती हुयी थी

Author

Next Post

दो बाइक आपस में टकराई एक की मौत एक घायल

Tue Mar 11 , 2025
Post Views: 400 ब्रेकिंग न्यूज़सुल्तानपुर दो बाईकों की आमने सामने से जोरदार टक्करएक बाइक चालक की घटना स्थल पर हुई मौतदूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल मृतक गोलू ओड निवासी कैंप नंबर तीन सेलून हेर कटिंग की दुकान पर करता था कार्य पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल […]

You May Like

error: Content is protected !!