बालू रेती में दबी मिली लाश से नगर में फैली सनसनी, सिर पर मिले चोट के निशान, जिसका था मकान उसी का था शव



उज्जैन जिले के नागदा में निर्माणाधीन मकान में 55 वर्षीय रामचंद्र का शव बालू-रेत में दबा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सिर पर गहरी चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई गई। पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर जांच शुरू की और परिजनों से पूछताछ जारी है।
नागदा शव निर्माणाधीन मकान में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए एफएसएल टीम को बुलाया और जांच शुरू कर दी। सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव के अनुसार, बिड़ला ग्राम निवासी 55 वर्षीय रामचंद्र जनसेवा प्राइवेट हॉस्पिटल में कर्मचारी थे। सुबह ड्यूटी खत्म करने के बाद वे बेरछा रोड स्थित अपनी निर्माणाधीन मकान पर गए थे। जब देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उनका अर्धनग्न शव मकान में बालू-रेत के ढेर में पड़ा मिला। पुलिस जांच में सामने आया कि रामचंद्र के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है