रायसेन पहुंचे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, भोजपुर के भोजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा के बाद वास्तुकला के नमूने को करीबी से निहारा

रायसेन पहुंचे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, भोजपुर के भोजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा के बाद वास्तुकला के नमूने को करीबी से निहारा

रायसेन: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने रायसेन जिले के प्राचीन भोजपुर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने इस दौरान की गई यात्रा का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में कपिल शर्मा फैंस का अभिवादन करते और मंदिर की वास्तुकला की तारीफ करते दिख रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि यह मंदिर राजा भोज ने 11वीं शताब्दी में बनवाया था. यह वास्तुकला की उत्कृष्ट कृति है. बता दें कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग रायसेन जिले और भोपाल में चल रही है. चार दिन पहले टीम ने सांची स्थित एक होटल में भी शूटिंग की. फिल्म का निर्माण वीनस वर्ल्ड वाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है. अनुकल्प गोस्वामी इस फिल्म के निर्देशक हैं. रतन जैन और गणेश जैन फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी से शुरू हुई है. पहले पार्ट का निर्देशन करने वाली जोड़ी अब्बास-मस्तान इस बार कपिल के साथ फिर से काम कर रही है.

Author

Next Post

बालू रेती में दबी मिली लाश से नगर में फैली सनसनी, सिर पर मिले चोट के निशान, जिसका था मकान उसी का था शव

Tue Mar 11 , 2025
Post Views: 411 बालू रेती में दबी मिली लाश से नगर में फैली सनसनी, सिर पर मिले चोट के निशान, जिसका था मकान उसी का था शव उज्जैन जिले के नागदा में निर्माणाधीन मकान में 55 वर्षीय रामचंद्र का शव बालू-रेत में दबा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। […]

You May Like

error: Content is protected !!