जिले के विकास और जनकल्याण के लिए अधिकारी पूरी गंभीरता और पारदर्शिता से काम करें- प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार

जिले के विकास और जनकल्याण के लिए अधिकारी पूरी गंभीरता और पारदर्शिता से काम करें- प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार
खनिज अधिकारी को हिदायत, रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई करें नहीं तो स्वयं कार्रवाई के लिए तैयार रहें,जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित
रायसेन। जिले के विकास और नागरिकों के कल्याण के लिए अधिकारी पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ विकास कार्यो तथा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचे। निर्माण और विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किए जाएं जिससे कि आमजन को उनका समय पर फायदा मिले। यह निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल,एसपी पंकज पांडे, जिपं सीईओ अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा, सिलवानी विधायक देवेन्द्र पटेल सहित समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा और अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा द्वारा जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन निर्माण कार्यो के बारे में बताया गया।
प्रभारी मंत्री ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समन्वय या फॉलोअप की कमी के कारण विकास या निर्माण कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन में गति धीमी नहीं होनी चाहिए। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं तथा विकास कार्यो का लाभ पहुंचाकर जिले को को विकसित बनाना है। बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री, विधायकगणों तथा समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री पंवार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बैठक में जो भी विषय उठाए गए हैं उन पर गंभीरता से ध्यान दें। दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कराएं।
बैठक में प्रभारी मंत्री पंवार ने कृषि, सहकारिता और विपणन संघ की समीक्षा करते हुए रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ, चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन के लिए किए अभी तक हुए किसान पंजीयन और उपार्जन की तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन सुनिश्चित कराएं। साथ ही उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। बैठक में बताया गया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूॅ उपार्जन के लिए 117 पंजीयन केन्द्र निर्धारित हैं ।अभी तक 37172 किसान पंजीयन हुए हैं। अभी तक 136 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों पर तौल सही हो, तौलकांटे समय-समय पर चेक किए जाएं , लम्बी-लम्बी लाईने ना लगे! उपार्जन केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति ना बनें।, इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने जिले में वर्तमान में खाद-उर्वरकों की मांग और उपलब्धता की भी जानकारी ली।
नकली और अमानक कीटनाशक विक्रेताओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें….
प्रभारी मंत्री पंवार ने कृषि अधिकारी को जिले में कीटनाशक दुकानों का सतत् निरीक्षण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी नकली या अमानक कीटनाशकों या उर्वरकों का विक्रय ना हो। नकली या अमानक कीटनाशकों का विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार जिले में नरवाई में आग लगाने की घटनाओं को रोकने किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। सहायक संचालक कृषि एनपी सुमन ने बताया कि जिले में नरवाई या पराली के उचित प्रबंधन के लिए प्रचार रथ के माध्यम से किसानों को समझाईश दी जा रही है। जिले में सुपरसीडर और हेपीसीडर से बुवाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि किसान भाईयों और समाजसेवियों से सम्पर्क कर गौशालाओं में भूसा उपलब्ध कराएं।
अवैध रेत उत्खनन होने पर खनिज अधिकारी को फटकार….
बैठक में खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन की बात करते हुए कहा कि जिले में रेत खदानों से लगातार बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इससे शासन को रॉयल्टी का भारी नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी खनिज अमले द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जनता को रेत सही कीमत पर मिलना चाहिए। लेकिन रेत खदानों के समीप रहने वाले ग्रामीणों को ही ऊंची कीमत पर रेत लेना पड़ रहा है। प्रभारी मंत्री पंवार ने जिले में अवैध रेत उत्खनन होने पर खनिज अधिकारी सुमित गुप्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज अधिकारी गुप्ता से कहा कि कल से ही कार्रवाई का प्रभाव दिखना चाहिए नहीं तो स्वयं कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
सीएम राइज स्कूल भवनों का समयावधि में निर्माण पूर्ण कराएं
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री पंवार ने निःशुल्क साईकिल वितरण योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं, सीएम राइज स्कूलों तथा परीक्षा संचालन की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान हो। इसी प्रकार निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल भवनों का पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयावधि में निर्माण कार्य पूरा कराएं। उन्होंने निर्माण एजेंसी मप्र भवन विकास निगम के अधिकारी से निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने निर्धारित मापदण्ड और प्रकिया की जानकारी लेते हुए जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह भी निर्माण कार्यो की सतत् मॉनीटरिंग करें।कहीं भी कमी या शिकायत होने पर अवगत कराएं।
प्रभारी मंत्री ने हितग्राही विद्यार्थियों को स्कूली वितरण तथा लैपटॉप वितरण की भी जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक ने बताया कि जिले में 126 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदाय के लिए 1407 विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिए राशि वितरण की गई है। जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ स्कूलों का उदाहरण देते हुए स्कूल की छुट्टी के दौरान सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना होने की संभावनाओं पर ध्यान आकृष्ट कराने पर प्रभारी मंत्री ने एसपी पंकज पांडे वतथा संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
अवैध कॉलोनाईजरों पर करें सख्त कार्रवाई…..
नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री पंवार ने पीओ डूडासुरेखा जाटव को निर्देश दिए कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं, सेवाएं मिले। अवैध कॉलोनियां ना पनपे और जो पहले से हैं, उनके कॉलोनाईजर पर सख्त कार्रवाई की जाए। नागरिकों की समस्याओं का समयावधि में निराकरण हो । कर वसूली में तेजी लाएं। प्रभारी मंत्री ने पेजयल की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पानी व्यर्थ ना बहे, नलों में टोटियां अनिवार्य रूप से लगी हों। खुला पानी बहने पर पहले समझाईश दें । सुधार ना होने पर जुर्माना लगाएं। जनप्रतिनिधियों द्वारा निकायों में अतिक्रमण की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर प्रभारी मंत्री ने पीओ डूडा तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने अभियान चलाकर बिना भेदभाव के कार्रवाई की जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के बारे में जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए।
काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदारों पर एफआईआर के साथ रिकवरी कराएं…
पीएचई विभाग ,जल निगम की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री पंवार ने जिले में संचालित एकल समूह नलजल परियोजनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में हर घर में नल से जल पहुंचाना है। पानी व्यर्थ ना बहे, इसके लिए नागरिकों को जागरूक करें। साथ ही पाइपलाइन में टूट-फूट होने पर तुरंत मरम्मत कराएं। गांव में प्रत्येक नल में टोटी अवश्य लगवाएं। पीएचई और जल निगम के अधिकारी धरातल पर काम करें, समय से रखरखाव हो! पेयजल संकट की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराएं। जिन ठेकेदारों द्वारा काम नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। काम छोड़कर भागने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध एफआईआर कराएं तथा रिकवरी भी कराएं। दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए।

Author

Next Post

भोपाल के बिजली कंपनी के ऑफिस में हंगामा: कनेक्शन काटने, ज्यादा राशि के बिल देने पर गुस्साए; चांदबड़ जोन का घेराव

Fri Mar 7 , 2025
Post Views: 59 बिजली कलेक्शन काटने और ज्यादा राशि के बिल देने के विरोध में गुरुवार को कई लोगों ने भोपाल के चांदबड़ स्थित बिजली कंपनी के जोन ऑफिस में हंगामा कर दिया। उन्होंने ऑफिस का घेराव करते हुए अफसरों पर मनमानी करने का आरोप लगाया।उनका कहना था कि बिजली […]

You May Like

error: Content is protected !!