
: रोजगार मेले का आयोजन संपन्न, 461 युवाओं को मिला रोजगार
संवाददाता-किसन सोनी
सिवनीमालवा–प्रशासन, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार और जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा और महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र पालीवाल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष श्री दीपक पालीवाल, जनप्रतिनिधि के रूप में श्री वीरेंद्र मिश्रा विधायक प्रतिनिधि ग्रुप में उपस्थित रहे, एवं कार्यक्रम में क्षेत्र की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती सरोज परिहार, जिला रोजगार अधिकारी डॉ. ए बी खान, जिला रोजगार प्लेसमेंट श्री धर्मेश तिवारी उपस्थित रहे। श्री धर्मेश तिवारी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण रोजगार मेले में व्यवस्था संपन्न हुई।
रोजगार मेले में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके रघुवंशी द्वारा सभी आने वाले अतिथियों एवं जिला रोजगार अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि महाविद्यालय में इतने बड़े स्तर पर प्रदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने आकर हमारे युवाओं को रोजगार ऑफर देकर महाविद्यालय के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए. : रोजगार मेले में लगभग 2700 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीयन कराया और 22 कंपनियों एवं 08 विभागों ने अपने काउंटर लगाए। मेले में 836 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया और 461 विद्यार्थियों का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया। इसके अलावा, 08 विभागों ने शासकीय काउंटर लगाकर लगभग 161 विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. एसके अग्रवाल के द्वारा तथा आभार डॉ. सुनील सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कैरियर गाइडेंस सेल के प्रभारी डॉ. रमाकांत सिंह, एनएसएस अधिकारी मोहन गुर्जर, स्पोर्ट्स अधिकारी अनुराग पाठक, प्रशांत चौरसिया, अतुल गौड़, डॉक्टर कल्पना स्थापक विजय श्री मालवी, रश्मि सोनी, जय श्री चौहान, कनक कुमरावत, योगिता रघुवंशी एवं समस्त शैक्षणिक एवं शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।