


मामला हैं संदीप डाबरे निवासी पिता भबूत सिंह डाबरे निवासी कृष्णापुरम भोपाल की जिसका एक्सीडेंट 21,12, 20,23 को ग्राम बरखेड़ा के पास हो गया था जिसकी मौत हो गई थी पुलिस द्वारा मामले की जांच कर शव को परिजनों को सौंप दिया था लेकिन परिजन आज भी पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हे लड़के के माता पिता आरोप लगा रहे हैं कि मेरे पुत्र का एक्सीडेंट नहीं हुआ था बल्कि लड़की के परिवार के लोगों ने और उसके दोस्त के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक हत्या की है पिछले एक वर्ष से थाने के चक्कर काट रहे लड़के के माता पिता ने मीडिया से चर्चा कर अपनी बात बताई और निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने की बात कही
वही थाना थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज से जब इस घटना के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा हर एक बिंदु पर बारीकी से जांच की गई हे लेकिन हत्या की गई हो इस कोई तथ्य सामने नहीं आया हैं लेकिन फिर भी हम एक बार और लड़की के परिजन और उसके दोस्तों से पूछताछ करेंगे अगर जांच में कोई भी ऐसा तथ्य सामने आया जिसमें युवक की हत्या की गई हो तो दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा
