महिला दिवस, होली पर्व के उपलक्ष्य में लाड़ली बहनायोजना राशि बढ़ाकर 3000रु. करें, सरकार: विभा पटेल

भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार लाड़ली बहनों के साथ लगातार धोखाधड़ी कर रही है। योजना की शुरुआत के समय भाजपा ने वादा था कि मासिक सहायता बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी। लेकिन अभी तक यह राशि 1,250 रुपये ही है। वादे के मुताबिक इसे आगे नहीं बढ़ाया गया है। श्रीमती विभा पटेल ने राज्य सरकार के मुखिया को स्मरण कराया कि 8 मार्च को महिला दिवस और 13 मार्च को होली है। ये दोना अवसर महिलाओं के लिए बहुत खास है। इसके चलते भाजपा सरकार को सभी लाड़ली बहनों को फरवरी माह से 3000 रुपए देने की घोषणा करनी चाहिए।
श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले कहा था कि लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाकर 3000 की जाएगी लेकिन अब तक यह नहीं बढ़ाई गई है। इस बात को वे लगातार सरकार को याद दिला रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार लाड़ली बहनों को हर माह 3000 रुपए नहीं देती है तो यह कृत्य धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है कि लाड़ली बहना योजना में नए नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं, इसके उलट इस योजना में से महिलाओं के नाम लगातार काटे जा रहे हैं। इस कारण इनकी संख्या 2023 और 2024 में बढ़ने की बजाय घटी है।
श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि जब योजना शुरू हुई थी तो कुल 1 करोड़ 31 लाख 35 हजार 985 आवेदन आए थे। इसके बाद 2 लाख 18 हजार 858 नाम आपत्तियों को आधार बनाकर काटे गए थे। जिसके बाद यह संख्या 1 करोड़ 29 लाख 5 हजार 457 रह गई थी। अब यह संख्या एक करोड़ 26 लाख हो गई है। साढ़े तीन लाख लाड़ली बहनों के नाम काटे जाने पर श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए, जिन्होंने योजना का लाभ नहीं देने के लिए नाम काटे हैं।

Author

Next Post

प्रेम प्रसंग के शक में की थी मेरे पुत्र की हत्या पिता और मां ने लगाए लड़की के परिजनों पर आरोप जांच से नहीं संतुष्ट दो बारा कर रहे जांच की मांग न्याय की लगा रहे गुहार

Mon Mar 3 , 2025
Post Views: 387 मामला हैं संदीप डाबरे निवासी पिता भबूत सिंह डाबरे निवासी कृष्णापुरम भोपाल की जिसका एक्सीडेंट 21,12, 20,23 को ग्राम बरखेड़ा के पास हो गया था जिसकी मौत हो गई थी पुलिस द्वारा मामले की जांच कर शव को परिजनों को सौंप दिया था लेकिन परिजन आज भी […]

You May Like

error: Content is protected !!