भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार

भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार

आरोपियों के पास से कुल 9 किलो 80 ग्राम गांजा जप्त किया है जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार

 भोपाल पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर बनाए हुए है ।

 आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 आरोपियों से गांजे के संबध में पूछताछ जारी है ।

 आरोपियों गाँजे को सस्ते दामो में लाकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाते है ।

 आरोपियों से बरामद किया कुल 9 किलो 80 ग्राम गांजा।

 आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य संभावित तस्करों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए अभियान चलाया गया है ।

         उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।

अपराध का विवरण विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि यश बैंक के सामने ग्राउण्ड एम.पी नगर भोपाल में एक महिला उम्र करीबन 25-26 साल की जिसकी हुलिया रंग साँवला गोल चेहरा जो छीटदार फ्राक व सलवार पहने है तथा दो लडके उसके साथ में हैं एक लडका दुबला पतला साँवले रंग का जो नीली जींस की पेंट व मटमैले रंग की जैकेट पहने है जिसकी उम्र करीबन 20 साल की है तथा दूसरा लडका सफेद व काले रंग का फुल बाँह की टी शर्ट तथा काले रंग की जींस की पेंट पहने है जिसकी उम्र करीबन 19-20 साल की है तीनो अपने अपने पास बैग रखे है जिनमें अवैध गाँजा रखे हुये है जो किसी ग्राहक को गाँजा देने के लिये यश बैंक के सामने ग्राउण्ड में आ रहे है ।यदि उन लोगों को जल्दी नही पकडा गया तो वह गाँजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगें या इधर उधर कर देगें । यदि समय रहते पकड़ लिया गया तो उन लोगों के पास से बडी मात्रा मे गाँजा मिल सकता है ।उक्त सूचना विश्वसनीय होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर उक्त हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान यश बैंक के सामने ग्राउण्ड एम.पी नगर भोपाल के पास पहुचे जहाँ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की एक महिला ,दो लडके अपने अपने पास बैग लिये बैठे दिखे जिन्हे हमराह स्टाफ व गवाहान को दिखा कर मुखबिर के बताये हुलिये का पाये जाने से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उन्हे अपना परिचय देकर उनका नाम पता पूछा तो उन्होने अपना अपना नाम 1.पूजा कुचबंदिया पति दीपक कुचबंदिया उम्र 30 साल निवासी गंज बजरंग चौक सिहोर 2. देव कुचबंदिया पिता मूरत सिंह कुचबंदिया उम्र 20 साल निवासी बजरंग चौराहा गंज सिहोर 3.शिवम कुचबंदिया पिता बब्लू कुचबंदिया उम्र 19 साल निवासी गंज बजरंग चौराहा सिहोर का बताया जो अपने अपने हाथ में लिये बैग के बारे मे पूछा तो तीनो के द्वारा अपने अपने स्वंय का होना बताया । तीनो बैगों कि तलासी लेने पर उसके अंदर मटमेलै रंग का तीव्र गंध युक्त कलीदार पदार्थ रखा मिला । तीनो संदेही के पास मिले मादक पदार्थ को सूंघकर, मसलकर, जलाकर एवं अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया जिसके संबध में पूछताछ की तो आरोपियों ने स्वंय का होना बताया । तीनो आरोपियों से कुल मादक पदार्थ 9 किलो 80 ग्राम है । उक्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 1,80,000 रूपये है । आरोपियों का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपियों की जानकारी:

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आरोपी का आपराधिक रिकार्ड

01 पूजा कुचबंदिया पति दीपक कुचबंदिया उम्र 30 साल निवासी गंज बजरंग चौक सिहोर 5 वी पुराने कपड़े बेचने का काम ICJS से अप्राप्त

02 देव कुचबंदिया पिता मूरत सिंह कुचबंदिया उम्र 20 साल निवासी बजरंग चौराहा गंज सिहोर 8 वी पुराने कपड़े बेचने का काम ICJS से अप्राप्त

03 शिवम कुचबंदिया पिता बब्लू कुचबंदिया उम्र 19 साल निवासी गंज बजरंग चौराहा सिहोर अनपढ़ पुराने कपड़े बेचने का काम ICJS से अप्राप्त

सराहनीय कार्यः- निरीक्षक प्रीतम सिंह,मो.इरशाद अंसारी,उनि अजीज खान,उनि राजकिशोर मिश्रा, सउनि अनिल तिवारी, सउनि चन्द्र मोहन मिश्रा प्र.आर.2921 विश्वजीत भार्गव प्र.आर.1448 मुजफ्फर अली ,आर.2140 विजय सिंह सेंगर आर.85 मुकेश शर्मा, आर.941 ऋषिकेश त्यागी ,आर.3642 शिवप्रताप,महिला आर.3394 मनीषा राठौर ।

Author

Next Post

जमीन मालिक चल रहा साइकल पर और दलाल घूम रहे स्कॉर्पियो सेदलालों का कारनामा, मंदबुद्ध व्यक्ति की करोड़ों की बेची जमीनकाम करने वाली बाई को बना दिया जमीन का मालिक बेच दी जमीन

Fri Feb 28 , 2025
Post Views: 254 स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पटवारी की मिली भगत और अधिकारियों की सह पर गोहरगंज तहसील के समनापुर कला गांव में लगभग 50 एकड़ से ऊपर जमीन दलालों ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर बेंच दी जबकि जमीन मालिक को पता ही नहीं […]

You May Like

error: Content is protected !!